अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध में पीएम मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में परमाणु युद्ध होने से रोका था. दरअसल 2022 के आखिर में रूस परमाणु हमले की योजना बना रहा था. इस हमले को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ देशों के नेताओं संग मुख्य भूमिका निभाई. रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ देशों के नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की और यूक्रेन में होने वाले परमाणु हमले को रोकने में मदद की थी.
CNN, quoting two senior Biden administration officials, has claimed that the Biden administration feared that Russian President Vladimir Putin might use nuclear weapons on Ukraine, but amid the fear of Russia's nuclear attack, the US, including India, Asked for help from countries, which could play a big role in this war. Watch The Video To Know More.