आपने लोगों को समंदर की गहराई नापते देखा होगा. आसमान की ऊंचाई छूते देखा होगा. लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक ऐसा जुनून जो सक्रिय ज्वालामुखी की सैर पर निकला है. इसी के साथ 36 साल सेबस्टियन एल्वारेज़ दुनिया के इकलौते ऐसे हवाई गोताखोर बन गए हैं जिन्होंने सक्रिय ज्वालामुखी के ऊपर इस अंदाज़ में उड़ान भरी. इस मिशन के लिए एल्वारेज़ 1 साल से तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ज्वालामुखी के धुएं, एयर प्रेशर और हवा की रफ्तार से तालमेल बैठाने का अभ्यास किया. देखें Video.
Sebastian Alvarez has now become the first person to fly in and out of an active volcano. Watch a heart-pounding video of this historic moment.