श्रीलंका इस समय एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. खाने-पीने के सामानों के दाम आसमान पर हैं. जरूरी समान के लिए मारा-मारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में एक जिम्मेदार पड़ोसी देश होने के नाते भारत लगातार श्रीलंका की हरसंभव मदद कर रहा है. भारत लगातार श्रीलंका को ईंधन, खाद्यान और दवाइयों की खेप भेज रहा है. श्रीलंका में मौजूद भारतीय कंपनियां भी इस मुश्किल की घड़ी में सिर्फ अपनी ही कंपनी के कर्मचारियों की मदद नहीं कर रही बल्कि दूसरों को भी मुफ्त में राशन का सामान दे रही हैं. देखिए रिपोर्ट.
Sri Lanka is facing a serious economic crisis. Amid Sri Lanka's economic crisis, India has come forward to help the island nation in these difficult times. Watch this report to know more.