टर्की में एक बड़ा हादसा टल गया..यहां इस्तांबुल में एक कार्गो शिप पोर्ट पर बैलेंस बिगड़ जाने के चलते पलटते पलटते बच गया. कार्गो लगभग तिरछा हो गया था.. बताया जा रहा हैक अन्माह नाम के इस कार्गो शिप पर जरुरत से ज्यादा सामान लाद दिया गया था जिससे इसका संतुलन बिगड़ गया. कार्गों में मौजूद 15 क्रू मेंबर में से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि 5 लोग खुद ही पानी में कूद गए और बाहर निकल आए.