रूस-यूक्रेन जंग को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. जंग का नतीजा किसके पक्ष में होगा, ये कहना मुश्किल है. रूस दुनिया के उन चंद देशों में शुमार है, जिसकी सैन्य और आर्थिक क्षमता काफी बड़ी मानी जाती है. इसके बावजूद यूक्रेन से जंग में रूस के पसीने छूट रहे हैं. युद्ध जब शुरू हुआ तो माना जा रहा था कि ये 10 दिन से ज्यादा नहीं चलेगा. नाटो और पश्चिमी देशों से मिल रही सैन्य सहायता की वजह से यूक्रेनी सैनिक रूसी फौज का डटकर मुकाबला करते दिख रहे हैं. देखें रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी बड़ी खबरें.
Russia-Ukraine war is still underway. After 100 days of war, it is very difficult to say who will win this war. After military aid from NATO and western countries, Ukraine is giving a tough fight to Russia. Watch this video for more such updates.