अमेरिकी इतिहास में पहली बार एक महिला अफसर को नौसेना की कमान मिलने जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नौसेना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी को नॉमिनेट किया है. अमेरिकी सीनेट उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे देती है तो वह अमेरिका में किसी भी सैन्य सेवा की प्रमुख बनने वाली पहली महिला होंगी. फ्रेंचेट्टी अभी नौसेना की उप प्रमुख हैं. वह 1985 में नौसेना में शामिल हुईं थीं.
For the first time in American history, a female officer is going to get the command of the Navy. Taking a historic decision, US President Joe Biden has nominated Admiral Lisa Franchetti as the first woman to lead the Navy.