शपथ ग्रहण के बाद पहला दिन और पहले ही दिन ट्रंप ने ताबडतोड फैसले किए. कई बडे ऐलान किए. अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद ट्रंप ने घर से लेकर बाहर यानी देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया. शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही उन्होंने बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को पलट दिया है. कई नए फैसलों के साथ पहले ही दिन ट्रंप की सेंचुरी हो गई. इनमें कई फैसलों का दुनिया पर भी असर पडने वाला है.