अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने का असर पूरी दुनिया पर दिखने वाला है. ट्रंप ऐसे वक्त में अमेरिका के राष्ट्रपति बन रहे हैं जब दुनिया के कई देश युद्ध की आग में झुलस रहे हैं. एक तरफ रूस और यूक्रेन जंग में मैदान में डटे हुए हैं. तो दूसरी तरफ इजराइल हमास और ईरान से लोहा ले रहा है. अब दुनिया की नज़रें टिकी हैं डोनाल्ड ट्रंप पर. उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के आने से रूस यूक्रेन की जंग थम सकती है. इजराइल और फिलिस्तीन का तनाव भी कम हो सकता है. ऐसा इसलिए कि ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान युद्ध रोकने पर जोर दिया था. चुनाव में जीत के बाद अपने विजय संबोधन में भी ट्रंप ने जंग रोकने की बात दोहराई थी.