मेष: शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. दूसरों के चक्कर में तनाव न पालें. भगवान विष्णु की उपासना करें. शुभ रंग लाल है.
वृषभ: जल्दबाज़ी में काम करने से बचें. रिश्तों में समस्या से बचाव करें. महत्वपूर्ण काम शाम के बाद करें. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
मिथुन: कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. कर्ज लेने से बचाव करें. वाणी पर नियंत्रण बनाये रखें. भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. शुभ रंग हरा है.
कर्क: स्वास्थ्य और मन में सुधार होगा. रुके हुये काम पूरे होंगे. पुरानी बातों पर तनाव न पालें. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
सिंह : काफी व्यस्तता रहेगी. संतान पक्ष की उन्नति होगी. चिकित्सकीय सलाह में लापरवाही न करें. किसी निर्धन को खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग लाल है.
कन्या: स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कीमती सामान संभालकर रखें. देर शाम कोई शुभ सूचना मिलेगी. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग हरा है.
तुला: कोई शुभ सूचना मिल सकती है. रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. वाद विवाद और चोट से बचाव करें. भगवान विष्णु को पंचामृत अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है.
वृश्चिक: धन लाभ के उत्तम योग हैं. करियर में विशेष सफलता मिलेगी. यात्रा में सावधानी रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
धनु: महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. धन लाभ के उत्तम योग हैं. संतान पक्ष की समस्याओं पर ध्यान दें. भगवान विष्णु को पीली मिठाई का भोग लगायें. शुभ रंग पीला है.
मकर : महत्वपूर्ण काम टाल देना ठीक रहेगा. लिखा पढ़ी में सावधानी रखें. वाहन सावधानी से चलायें. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग नीला है.
कुंभ: धन लाभ के योग हैं. शिक्षा में सफलता के योग हैं. स्वास्थ्य पर अभी भी ध्यान बनाये रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
मीन: लम्बी यात्रा हो सकती है. करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.