मेष (Aries): आर्थिक मजबूती आएगी. संपत्ति का लाभ होगा. सेहत की स्थिति ठीक रहेगी. भगवान कृष्ण को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.
वृषभ (Taurus): व्यर्थ की चिंता न करें. जल्दबाजी में निर्णय न लें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. केले का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
मिथुन (Gemini): मानसिक तनाव कम होगा. धन लाभ के योग हैं. रिश्तों की समस्या से बचाव करें. शुभ रंग हरा है.
कर्क (Cancer): कोई बड़ी समस्या हल होगी. धन लाभ के योग हैं. कृष्ण को सफेद मिठाई का भोग लगाएं. शुभ रंग फिरोजी है.
सिंह (Leo): मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन लाभ के योग हैं. कृष्ण जी को कपूर से आरती करें. शुभ रंग गुलाबी है.
कन्या (Virgo): परिवार में समस्या हो सकती है. धन की हानि से बचाव करें. वाहन सावधानी से चलाएं. कृष्ण जी को तुलसी दल अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.
तुला (Libra): कारोबार की स्थिति में सुधार होगा. किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें. किसी बड़े की सलाह से लाभ होगा. कृष्ण जी को पंचामृत अर्पित करें. शुभ रंग गुलाबी है.
वृश्चिक (Scorpius): काफी व्यस्तता रहेगी. धन की स्थिति बेहतर होगी जाएगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. कृष्ण जी जो पीले वस्त्र अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
धनु (Sagittarius): काफी व्यस्तता रहेगी. करियर की स्थिति में सुधार होगा. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. कृष्ण जी को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग धानी है.
मकर (Capricorn): काम का बोझ बढ़ा रहेगा. अनावश्यक तनाव ना पालें. वाद-विवाद से बचाव करें. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग पीला है.
कुंभ (Aquarius): सेहत की स्थिति बेहतर होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. छोटी यात्रा के योग हैं. कृष्ण जी को मक्खन-मिश्री का भोग लगाएं. शुभ रंग नीला है.
मीन (Pisces): धन लाभ के योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. परिवार में शुभ कार्य के योग हैं. कृष्ण जी को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है.