मेष: करियर की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में परिवर्तन और पदोन्ति होगी. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आज शुभ रंग नीला है.
वृषभ: रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी-व्यवसाय में बड़ा अवसर मिलेगा. संतान की समस्या हल होगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. आज शुभ रंग आसमानी है.
मिथुन : स्वास्थ्य पर ध्यान बनायें रखें. करियर में लापरवाही न करें. धन की स्थिति में सुधार होगा. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. आज शुभ रंग सुनहरा है.
कर्क : मानसिक चिंता कम होगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी. पारिवारिक विवादों से बचाव करें. किसी निर्धन को धन का दान करें. आज शुभ रंग लाल है.
सिंह : नए काम की शुरुआत हो सकती है. धन लाभ के योग हैं. संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आज शुभ रंग क्रीम है.
कन्या : करियर की समस्या हाल होने के योग बन रहे है. नई संपत्ती खरीद सकते हैं. धन की स्थिति में सुधार होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आज शुभ रंग हरा है.
तुला : अभी भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलाएं. शाम से स्थिति में सुधार होगा. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. आज शुभ रंग सफेद है.
वृश्चिक: धन लाभ के अच्छे योग हैं. करियर में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. आज शुभ रंग गुलाबी है.
धनु : जिम्मेदारियां निभानी पडेंगी. नौकरी में कुछ बदलाव होगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आज शुभ रंग सफेद है.
मकर: करियर की समस्या दूर होंगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज शुभ रंग सिल्वर है.
कुंभ: धन की समस्या हल होगी. स्वास्थ्य पर ध्यान बनाएं रखें. छोटी-छोटी बातों पर तनाव न पालें. किसी निर्धन को गुड़ का दान करें. आज शुभ रंग नारंगी है.
मीन: करियर में सुधार के योग हैं. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. वाहन सावधान से चलाएं. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आज शुभ रंग गुलाबी है.