मेष (ARIES): धन लाभ के योग हैं. सेहत अच्छा रहेगा. करियर बेहतर होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
वृषभ (Taurus) : बेकार की चिंता हो सकती है. वाद-विदाद से बचने की जरूरत है. दोस्तों की सलाह लेने की जरूरत है. सफेद मीठाई का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
मिथुन (Gemini ): छोटी यात्रा हो सकती है, सेहत में सुधार होगा फैसला लेने में जल्दबाजी ना करें. खाने की वस्तु दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.
कर्क (Cancer): जरूरी काम पूरा होगा. मानसिक परेशानी दूर होगी. रिश्तों में लापरवाही ना करें. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग धानी है.
सिंह (leo): धन लाभ के योग हैं. परिवार में खुशहाली आएगी. सेहत में सुधार होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
कन्या (virgo): संतान की चिंता हो सकती है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है. शादीशुदा जीवन है तो खास ख्याल रखें. सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
तुला (libra): संतान पक्ष की उन्नती होगी, रुके हुए धन की प्राप्ति होगी, करियर में सफलता मिलेगी. किसी निर्धन को धन दान करें. शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक (scorpio): रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर की बाधाएं दूर होगी. धन आसानी से मिलेगा. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.
धनु (Sagittarius) : करियर में सफलता मिलेगी. नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे. खाने की चीज दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
मकर (Capricorn ): करियर में परेशानी हो सकती है. माता -पिता की तबियत खराब हो सकती है. बरताव पर काबू रखें. सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग हरा है.
कुंभ (Aquarius ): आर्थिक लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. किसी निर्धन को धन दान करें. शुभ रंग सफेद है.
मीन (Pisces ): धन सम्मान उपहार मिलेगा. संतान की उन्नती होगी. काफी दौड़ भाग रहेगी. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है.