मेष (Aries): धन की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग बैंगनी है.
वृषभ (Taurus): खूब दौड़-भाग करनी पडे़गी. काम की अधिकता रहेगी. सेहत का ध्यान रखें. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग मैरुन है.
मिथुन (Gemini): धन की समस्या हल होगी. करियर की स्थिति ठीक रहेगी. संत्तान की चिंता दूर होगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
कर्क (Cancer): मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. करियर में बड़ा लाभ होगा. प्रियजनों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. मां लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग क्रीम है.
सिंह (Leo): कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. सेहत में सुधार होगा. रिश्तों की समस्या हल होगी. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग नारंगी है.
कन्या (Virgo): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. परिवार में विवाद हो सकते हैं. संपंत्ति को लेकर चिंता हो सकती है. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग पीला है.
तुला (Libra): करियर की स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बनते हैं. पारिवारिक जीवन में शांति आएगी. मां लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग समुद्री हरा है.
वृश्चिक (Scorpio): काफी दौड़-भाग रहेगी. करियर में लाभ होगा. परिवार का सहयोग बना रहेगा. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग धानी है.
धनु (Sagittarius): आंशिक धन का लाभ होगा. कोई बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा. स्थान परिवर्तन हो सकता है. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग गुलाबी है.
मकर (Capricorn): परिवार में आशांति हो सकती है. धन की हानि से बचाव करें. यात्राओं से बचाव करें. किसी निर्धन को सफेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग पीला है.
कुंभ (Aquarius): काफी व्यस्तता रहेगी. करियर में सफलता मिलेगी. लाभकारी यात्रा के योग हैं. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
मीन (Pisces): दौड़-भाग बढ़ सकते हैं. करियर में सफलता मिलेगी. शिक्षा प्रतियोगिता में लाभ होगा. मां लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग फिरोजी है