scorecardresearch
राशिफल

आज का राशिफल 29 दिसंबर 2024: कन्या और मकर राशि के लोगों को धन लाभ के योग हैं, जानें बाकी राशियों का कैसा रहेगा दिन

मेष राशिफल (Aries Horoscope) 29 दिसंबर 2024
1/12

मेष (Aries): स्वास्थ्य पर ध्यान बनाएं रखें. धन खर्च पर ध्यान दें. वाहन सावधानियां से चलाएं. गुड़ का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope) 29 दिसंबर 2024
2/12

वृषभ (Taurus): सेहत में सुधार होगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) 29 दिसंबर 2024
3/12

मिथुन (Gemini): काम की अधिकता रहेगी. करियर की बाधा दूर होगी. कोई महत्तवपूर्ण काम बन जाएगा. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग हरा है.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope) 29 दिसंबर 2024
4/12

कर्क (Cancer): आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. करियर की समस्याएं हल होंगी. परिवार में विवाद से बचाव करें. धन का दान करें. आज का शुभ रंग सफेद है.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope) 29 दिसंबर 2024
5/12

सिंह (Leo): स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार में विवाद हो सकता है. लिखाई-पढ़ाई में सावधानियां रखें. गुड़ का दान करें. आज का शुभ रंग लाल है.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope) 29 दिसंबर 2024
6/12

कन्या (Virgo): स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ सूचना मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग धानी है.

तुला राशिफल (Libra Horoscope) 29 दिसंबर 2024
7/12

तुला (Libra): करियर में नए अवसर मिलेंगे. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. धन का दान करें. आज का शुभ रंग क्रीम है.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope) 29 दिसंबर 2024
8/12

वृश्चिक (Scorpio): रुके हुए काम पूरे होंगे. धन का बड़ा लाभ होगा. करियर की रुकावट दूर होगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग नारंगी है.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) 29 दिसंबर 2024
9/12

धनु (Sagittarius): परिवार में विवाद से बचें. वाहन सावधानी से चलाएं. कीमती वस्तु संभालकर रखें. गुड़ का दान करें. आज का शुभ रंग पीला है.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope) 29 दिसंबर 2024
10/12

मकर (Capricorn): धन लाभ के योग हैं. कोई महत्तवपूर्ण काम बन जाएगा. पारिवारिक समस्या हल होगी. धन का दान करें. आज का शुभ रंग आसमानी है.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope) 29 दिसंबर 2024
11/12

कुंभ (Aquarius): सेहत में सुधार होगा. धन की प्राप्ति हो सकती है. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खाने की वस्तु का दान करें. आज का शुभ रंग नीला है.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope) 29 दिसंबर 2024
12/12

मीन (Pisces): सेहत में सुधार होगा. करियर में सुधार होगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान दें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. आज का शुभ रंग पीला है.