मेष (Aries): स्वास्थ्य बेहतर होता जाएगा. करियर में सफलता मिलेगी. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. माता लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग लाल है.
वृषभ (Taurus): काफी व्यस्तता रहेगी. धन लाभ के योग हैं. संतान पक्ष की उन्नति होगी. धन का दान करें. शुभ रंग सफ़ेद है.
मिथुन (Gemini): करियर की समस्यायें हल होंगी. स्थान परिवर्तन के योग हैं. परिवार में अशांति से बचें. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग धानी है.
कर्क (Cancer): व्यर्थ की चिंता हो सकती है. महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. किसी परिजन का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. सफ़ेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग गुलाबी है.
सिंह (Leo): विवाह तय हो सकता है. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. रुके हुये काम पूरे होंगे. माता लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग पीला है.
कन्या (Virgo): आकस्मिक यात्रा के योग हैं. धन लाभ की सम्भावना है. दूसरे के मामले में हस्तक्षेप न करें. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग हरा है.
तुला (Libra): पद प्राप्ति के योग हैं. आर्थिक रूप से लाभ होगा. रुके हुये काम पूरे होंगे. धन का दान करें. शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक (Scorpio):स्वास्थ्य का ध्यान बनाये रखें. मन परेशान हो सकता है. अपने लिये थोड़ा समय निकालें. सफ़ेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
धनु (Sagittarius):करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. परिवार में मंगल कार्य होगा. धन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
मकर (Capricorn): स्वास्थ्य के मामले में सुधार होगा. धन संपत्ति के लाभ का योग है. मानसिक तनाव समाप्त होगा. माता लक्ष्मी की उपासना करें. शुभ रंग नीला है.
कुंभ (Aquarius):करियर की स्थिति में सुधार होगा. मानसिक तनाव कम होता जाएगा. महत्वपूर्ण काम मत टालिये. खाने की वस्तु का दान करें. शुभ रंग मैरून है.
मीन (Pisces):जल्दबाज़ी में निर्णय न लें. यात्रा में सावधानी रखें. चोट चपेट से सतर्क रहें. सफ़ेद मिठाई का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.