मेष (Aries): आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी. धन लाभ के योग हैं. अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग पीला है. भाग्य प्रतिशत 70 है.
वृषभ (Taurus): स्वास्थ्य ठीक होता जाएगा. काम में काफी व्यस्तता रहेगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. भगवान को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
मिथुन (Gemini): मानसिक चिंताएं दूर होगी, रुके हुए काम पूरे होंगे. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. खाने की वस्तु दान करें. शुभ रंग आसमानी है. भाग्य प्रतिशत 75 है.
कर्क (Cancer): कोई बड़ा पूरा होगा. परिवार में आशांति बन सकती है. जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें. केले का दान करें. शुभ रंग चांदी है. भाग्य प्रतिशत 60 है.
सिंह (Leo): धन लाभ के योग है. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. दौड़ भाग बनी रहेगी. किसी निर्धन को धन का दान करं. शुभ रंग धानी है.
कन्या (Virgo): फंसा हुआ धन वापस आएगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार की परेशानियां दूर होगी. किसी निर्धन को धन का दान का करें. शुभ रंग गुलाबी है.
तुला (Libra): यश की प्राप्ति होगी. कोई जरूरी काम पूरा होगा. भगवान को पीले फूल चढ़ाएं. शुभ रंग नीला है.
वृश्चिक (Scorpio): ऑफिस में वाद-विवाद से बचने की जरूरत है, रिश्तों में तनाव हो सकता है. किसी दोस्त की मदद से फायदा मिलेगा. केले का दान करें. शुभ रंग क्रीम है.
धनु (Sagittarius): धन की स्थिती में सुधार होगा, करियर में बदलाव होगा. पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग लाल है.
मकर (Capricorn): धन लाभ के योग हैं. करियर में सुधार होगा. परिवार की समस्या हल होगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. आज शुभ रंग हरा है.
कुंभ (Aquarius): रुका हुआ धन मिलेगा, सेहत में सुधार होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सफेद है. भाग्य प्रतिशत 75 है.
मीन (Pisces): जीवन साथी से मतभेद हो सकता है , सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. जरूरी काम अभी टाल दें. केले का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.