scorecardresearch
राशिफल

आज का राशिफल 7 मई 2022: कर्क, वृश्चिक, और कुंभ राशि वाले को होगा धन का लाभ, जानें अपना शुभ रंग

Aries
1/12

मेष (Aries):क्रोध पर नियत्रंण रखें. व्यर्थ की चिंता ना करें. धन के लेन-देन में सावधानी रखें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
 

Taurus
2/12

वृषभ (Taurus):धन लाभ के योग हैं. कोई शुभ सूचना मिल सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग लाल है. 

Gemini
3/12

मिथुन (Gemini):करियर में सुधार होगा. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. रिश्तों की समस्या हल होगी. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग पीला है. 
 

Cancer
4/12

कर्क (Cancer):पारिवारिक जीवन अच्छा होगा. अचानक आर्थिक लाभ होगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. शिव जी को अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है. 

Leo
5/12

सिंह (Leo): धन के खर्च से परेशान होंगे. व्यर्थ की दौड़-भाग ना करें. वाणी पर नियत्रंण रखें. पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है. 

Vigro
6/12

कन्या (Vigro): आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आराम के मू़ड में रहेंगे. खान पान में सावधानी रखें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग धानी है. 

Libra
7/12

तुला (Libra): करियर की समस्याएं दूर होंगी. मान सम्मान बढ़ेगा. धन की स्थिति अच्छी होती जाएगी. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नीला है. 

Scorpio
8/12

वृश्चिक (Scorpio): पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.रुका हुआ धन मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग सुनहरा है. 

Sagittarius
9/12

धनु (Sagittarius): चोट-चपेट से बचाव करें. खान-पान पर ध्यान दें. करियर में विवादों से बचाव करें. शनि मंत्र का जप करें. शुभ रंग हरा है. 
 

Capricorn
10/12

मकर (Capricorn): दूसरों के मामलों में ना पड़ें. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. परिवार का सहयोग बना रहेगा. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग आसमानी है. 

Aquarius
11/12

कुंभ (Aquarius): मान-सम्मान मिलेगा. दौड़-भाग बढ़ी रहेगी. धन संपंत्ति का लाभ होगा. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.  

Pisces
12/12

मीन (Pisces): मानसिक चिंता समाप्त होगी. परिवार में व्यवस्था रहेगी. धन की स्थिति में सुधार होगा. शिव जी को जल अर्पित करें. शुभ रंग लाल है.