मेष (Aries): कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पडे़गा. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. धन में परिवर्तन के योग हैं. धन खर्च पर ध्यान दें. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग नीला है.
वृषभ (Taurus): नौकरी व्यवसाय में बड़ा अवसर मिलेगा. करियर की समस्या हल होगी. पुराना फंसा हुआ धन मिल सकता है. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग आसमानी है.
मिथुन (Gemini): सेहत बिगड़ सकती है. परिवार में तनाव हो सकता है. बड़ों की सलाह से लाभ होगा. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग सुनहरा है.
कर्क (Cacer): काफी व्यस्तता रहेगी. कोई मनोकामना पूरी होगी. धन और उपहार की प्राप्ति होगी. किसी निर्धन को धन का दान करे. शुभ रंग लाल है.
सिंह (Leo): स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी पुरानी समस्या का हल निकल जाएगा. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग क्रीम है.
कन्या (Virgo): विवाह और प्रेम के मामले हल होंगे. करियर में नए अवसर मिलेंगे. यात्रा की संभावना बनती है. भगवान विष्णु की उपासना करें. शुभ रंग धानी है.
तुला (Libra): घर के तमाम दायित्वों को निभाना पड़ेगा. सेहत कमजोर हो सकती है. जीवनसाथी की सलाह से लाभ होगा. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग सफेद है.
वृश्चिक (Scorpio): परिवार में खुशहाली आएगी. आनंद के मूड में रहेंगे. कुछ खरीददारी करेंगे. भगवान विष्णु की उपासाना करें. शुभ रंग गुलाबी है.
धनु (Sagittarius): नए जिम्मेदारियां और परिवर्तन का योग है. नौकरी में सफलता मिलेगी. अपनी योजना को गोपनीय रखें. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग हरा है.
मकर (Capricorn): करियर की बाधा दूर होगी. धन लाभ के योग हैं. वाद-विवाद से बचाव करें. किसी निर्धन को धन का दान करें. शुभ रंग सिलवर है.
कुम्भ (Aquarius): स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. करियर के निर्णयों में सावधानी रखें. अचानक कहीं यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी निर्धन को केले का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.
मीन (Pisces): करियर में सुधार होगा. विवाह तय हो सकता है. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें. शुभ रंग पीला है.