scorecardresearch

Aquarius Weekly Horoscope 22-28 July 2024: वाहन चलाने से परहेज करें, छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. काम की बोझ के कारण परिवार से दूरी बढ़ सकती है. इस सप्ताह छात्रों का मेहनत का फल मिलेगा.

Kumbh Weekly Horoscope Kumbh Weekly Horoscope

कुभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. इस सप्ताह आपको यात्रा करने पर किसी भी प्रकार की हानि हो सकती है, तो वहीं इस सप्ताह आपके दुश्मन आपको हानि नहीं पहुंचा पाएंगे. काम की अधिकता के कारण परिवार से दूरी बढ़ सकती है. धन के मामले में कोई फैसला लेने से पहले थोड़ा विचार करें.

स्वास्थ्य

कुंभ राशि के जातक इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें. खास तौर से रात के समय हर प्रकार की यात्रा से बचें. अन्यथा आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट संभव है. धन से जुड़ा कोई भी जोखिम उठाने से आपकी राशि वालों को इस सप्ताह बचना चाहिए. क्योंकि यूं तो इस दौरान आपको कई जगहों से अचानक धन प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं. लेकिन आपको इस समय धन का इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह खुद को हर स्थिति के लिए तैयार करने की आवश्यकता होगी.

सम्बंधित ख़बरें

परिवार

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकता आपको परिवार के सुख से वंचित कर सकती है क्योंकि शनि देव आपकी चंद्र राशि के पहले लग्न भाव में विराजमान होंगे. हालांकि यदि आप अपने मानसिक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो, आपको घर के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करने की आवश्यकता होगी. आपके चौथे भाव में बृहस्पति देव के उपस्थित होंगे इसलिए कुछ भी करके घर के लोगों को अपना समय दें.

कार्यस्थल

इस सप्ताह आपके शत्रु और विरोधी लाख कोशिशों के बाद भी आपको हानि नहीं पहुंचा सकेंगे. जिससे आपका कार्यस्थल पर रुतबा और अधिक बढ़ेगा और आप अपनी मेहनत और कार्य क्षमता के बल पर हर विपरीत परिस्थिति को भी अपने पक्ष में करने में सफल होंगे और निरंतर सफलता की रफ़्तार पकड़ते दिखाई देंगे.

छात्र

इस सप्ताह कुंभ राशि के छात्र अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करके आगे बढ़ने का काम करेंगे. ऐसे में इस समय आपको अपने मजबूत और कमजोर दोनों पक्षों का निर्धारण करना चाहिए और समय के अनुसार ही अपनी मेहनत को सही रफ़्तार देनी चाहिए. क्योंकि कुल मिलाकर मेहनती लोगों को ये समय सफलता देगा.

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें.