कर्क मासिक राशिफल जुलाई 2022: सामान्य तौर पर बात करें तो कर्क राशि वालों के लिए जुलाई का महीना मिलाजुला रहने वाला है. सेहत के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है, उनको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आगे हम डिटेल में बता रहे हैं कि कर्क राशि वालों के लिए जुलाई का महीना कैसा रहेगा.
करियर, आर्थिक और स्वास्थ्य
करियर के दृष्टिकोण से ये महीना कर्क वालों के लिए बहुत अच्छा नहीं है. कार्यक्षेत्र में परेशानी बढ़ सकती है. दफ्तर में आपका गुस्सा आपके बने बनाए काम बिगाड़ सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये समय अच्छा साबित हो सकता है. अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं तो इस महीने आपको मनपसंद नौकरी मिल सकती है. अगर आप कोई कारोबार करते हैं तो अपने कारोबार को फैलाने की नई योजनाएं इस महीने बना सकते हैं.
आर्थिक दृष्टि से कर्क वालों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आपका निवेश आपको अच्छा रिटर्न देकर जाएगा. किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए ये महीना अच्छा है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये महीना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.
स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये महीना कर्क वालों के लिए अच्छा रहेगा. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा, बीमारियों से बचे रहेंगे. हालांकि परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है. मां की सेहत का विशेष ध्यान रखें.
प्रेम
कर्क राशि वालों को प्रेम संबंधों में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. साथी से नोकझोंक और मनमुटाव हो सकता है. हालांकि जो अविवाहित हैं उनके लिए ये समय अच्छा रहेगा. प्रेम का इजहार करने के लिए ये अच्छा समय है.
उपाय
कर्क राशि वालों को इस महीने काफी उतार-चढ़ाव देखने जो मिलेंगे. अगर आप चाहते हैं कि जुलाई आपका अच्छा भला बीते तो आप ये उपाय कर सकते हैं-
भगवान शिव का दूध में तिल डालकर जलाभिषेक करें.
रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाएं.
मंगलवार के दिन किसी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा लगाएं.