साल का अंतिम चंद्रग्रहण इस बार 8 नवंबर को दिखाई देगा. यह दोपहर में 01.32 पर आरम्भ होगा लेकिन भारत में इसका दर्शन चंद्रोदय के साथ ही हो सकेगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण शाम को 07.26 पर समाप्त हो जाएगा. ग्रङम का सूतक काल 9 घंटे पहले लगता है इसलिए चंद्र ग्रहण का सूतक काल 08 नवम्बर को प्रातः 09.21 से शुरू हो जाएगा जोकि शाम को 06.18 पर खत्म होगा. यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है. इस ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा और इससे होने वाले कष्ट से आप कैसे मुक्ति पा सकते हैं इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस दौरान स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का बहुत ध्यान रखना होगा. करियर में कोई भी जोखिम न लें. ग्रहण के बाद चावल का दान करें
वृष राशि
वृष राशि वालों के करियर में अचानक कोई परिवर्तन हो सकता है. इसके अलावा उनकी मानसिक समस्याएं बढ़ सकती हैं जिससे तनाव बढ़ सकता है. उपाय के लिए ग्रहण के बाद चीनी का दान करें
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए ये ग्रहण अच्छा साबित होगा. उनके रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में लाभ देखने को मिलेगा.शत्रु और विरोधी उनसे परास्त होंगे. ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को करियर और जीवन में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. रिश्तों और संबंधों में सावधानी रखें. ग्रहण के बाद दूध का दान करें
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें, दुर्घटनाओं हो सकती है. मुकदमेबाज़ी और विवादों से सावधान रहें. ग्रहण के बाद चावल का दान करें
कन्या राशि
दुर्घटना और स्वास्थ्य की गंभीर समस्या से बचें. करियर में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. ग्रहण के बाद नारियल जल में प्रवाहित करें.
तुला राशि
वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. पेट की समस्या और अपयश से बचाव करें. ग्रहण के बाद चीनी का दान करें.
वृश्चिक राशि
करियर में कोई आकस्मिक सफलता मिल सकती है. आपके रुके हुये काम बन जायेंगे. ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
धनु राशि
अपयश और विवाद की संभावना बन सकती है. संतान पक्ष पर विशेष ध्यान दें.ग्रहण के बाद चावल का दान करें
मकर राशि
मकर राशि वाले माता और स्त्री पक्ष के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी और करियर में संकट आ सकता है. ग्रहण के बाद दूध का दान करें
कुम्भ राशि
करियर में बड़ी सफलता के योग हैं. धन संपत्ति का लाभ हो सकता है. ग्रहण के बाद शिव जी की उपासना करें
मीन राशि
धन सम्बन्धी मामलों में विशेष सावधानी रखें. पेट और कारोबार की समस्यायें आ सकती हैं. ग्रहण के बाद दूध का दान करें