
10 मार्च से 16 मार्च 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. जातक खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. जातक अपने स्वभाव की वजह से दूसरों के साथ घुलमिल जाएंगे. फैमिली के दूसरे सदस्यों के साथ हंसी-मजाक करेंगे. इस हफ्ते जातक की आर्थिक स्थिति कुछ खास नहीं रहेगी. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. जातक का मन भ्रमित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हफ्ता कड़ी मेहनत का है.
सोच समझकर करना होगा खर्च-
धनु राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति इस हफ्ते खराब हो सकती है. जिससे जातक को तनाव हो सकता है. इस हफ्ते जातक का खर्च बढ़ सकता है.
जल्दबाजी में ना लें फैसला-
जातकों को सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. इस हफ्ते जातक फैमिली के सदस्यों पर शक कर सकते हैं. उनके इराकों को लेकर शक कर सकते हैं. लेकिन जल्दबाजी में ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है. हो सकता है कि वे किसी तरह के दबाव में हों या उनको भरोसे की जरूरत हो. जातकों को कोई भी फैसला जल्दबाजी में करने से बचना होगा.
अच्छी रहेगी सेहत-
धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस हफ्ते अच्छा रहेगा. जातक खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. हंसमुख स्वभाव के कारण जातक की स्थिति समाज में बेहतर होगी. फैमिली में कोई कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. इसमें जातक को धन खर्च करना पड़ सकता है.
भ्रमित हो सकता है जातक का मन-
धनु राशि के जातकों का मन इस हफ्ते भ्रमित हो सकता है. लेकिन अगर जातक अपने काम पर पूरा फोकस करते हैं तो सफलता जरूर मिलेगी. जातक के जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन जातक को खुद को काम पर फोकस रखना है. इससे जातक को किसी भी काम में जरूर सफलता मिलेगी और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि मन को कंट्रोल में रखें और सही दिशा में काम करें.
छात्रों को करनी होगी मेहनत-
धनु राशि के छात्रों के लिए ये समय मेहनत करने का है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को खुद पर भरोसा बनाए रखना है. उनका मन विचलित हो सकता है. लेकिन उनको सलाह दी जाती है कि वो खुद पर भरोसा रखें औ मेहनत करते रहें. जातक के मन में नकारात्मक विचार आएंगे. लेकिन जातकों को इससे बाहर निकलना होगा.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ओम गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्य उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: