scorecardresearch

Sagittarius Weekly Horoscope 16 -22 October 2023: बढ़ सकता है अनचाहा खर्च, आय में बढ़ोतरी संभव, छात्रों के लिए शुभ समय

Dhanu Saptahik Rashifal: धनु राशि के जातकों के लिए ये हफ्ता पॉजिटिव रहेगा. इस हफ्ते जातक करीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे. जातक अनचाहे खर्च कर सकते हैं. हालांकि आय में बढ़ोतरी से इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक का हफ्ता धनु राशि के जातकों के लिए पॉजिटिव रहेगा. इस हफ्ते जातक तरोताजा महसूस करेंगे. करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. जातकों को इस हफ्ते पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है. इस हफ्ते जातकों को अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आमदनी में बढ़ोतरी की वजह से इन खर्चों का असर आपके आर्थिक जीवन पर नहीं होगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च कर पाएंगे. जातक इस हफ्ते बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करेंगे. इस हफ्ते जातक की आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आपको वो क्रेडिट मिलेगा, जिसके आप हकदार हैं.

परिवार के साथ समय बिताएंगे जातक-
पिछला हफ्ता जातकों का तनाव में गुजरा है. लेकिन इस हफ्ते उनको इससे राहत मिलेगी. जातक तनाव को खत्म करने का फैसला करेंगे. जातक इस हफ्ते आराम करेंगे. करीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे और तरोताजा महसूस करेंगे. जातकों को इस हफ्ते पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है.

हो सकता है अनचाहा खर्च-
इस हफ्ते जातकों के सामने बड़ा खर्च दिखाई दे रहा है. जातक अनचाहे खर्च कर सकते हैं. हालांकि जातक की आमदनी में बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से इन खर्चों का आपके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जातक इस हफ्ते अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे. इसलिए जातकों को आय और व्यय में संतुलन बनाए रखना जरूरी है.

बच्चों की उपलब्धियों पर होगा गर्व-
परिवार में बच्चों की वजह से जातक गर्व महसूस करेंगे. जातकों को बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व होगा. इसकी वजह से जातक भावुक हो सकते हैं. जातकों को अपनी भावनाएं छिपाने की जरूरत नहीं है, उसे व्यक्त करने की जरूरत है. जातकों को सलाह दी जाती है कि वो बच्चों की तारीफ करने से खुद को ना रोकें.

आय में बढ़ोतरी की संभावना-
धनु राशि के जातकों की आय में इस हफ्ते बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. जातक को कड़ी मेहनत का फायदा मिलेगा. जातकों को उन कामों का क्रेडिट मिलेगा, जिसके वे हकदार हैं. जातकों को सलाह दी जाती है कि कोई भी काम अधूरा ना छोड़ें, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
धनु राशि के छात्रों के लिए ये समय शुभ रहेगा. जो छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनको मौका मिल सकता है. जातकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी दस्तावेज इकट्ठा कर लें और उसके बाद ही किसी चीज के लिए आवेदन करें.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 'ओम बृहस्पतये नमः' का जाप करना होगा. इसके साथ ही प्राकृतिक के साथ समय बिताएं. इससे जातक का भाग्य प्रबल होगा.

ये भी पढ़ें: