18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों फैमिली और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करने की जरूरत है. जातकों के लिए ये हफ्ता आर्थिक तौर पर काफी शुभ होगा. इस समय अपनी प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी एक बढ़िया मौका मिल सकता है. आपके व्यवहार की वजह से आपकी फैमिली काफी खुश रहेगी. इस हफ्ते शिक्षा के क्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
फैमिली को दें समय-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते फैमिली के साथ समय बीता सकते हैं. जातकों को फैमिली के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करने की जरूरत है. जातक की सेहत पर इसका पॉजिटिव असर पड़ेगा और उनकी सेहत अच्छी रहेगी. इसके साथ ही फैमिली मेंबर्स का भरोसा भी जातकों पर बढ़ेगा.
जातक अपने व्यवहार की वजह से फैमिली के सदस्यों को खुश रखेंगे. जातक की गर्मजोशी भरे व्यवहार से आसपास के लोग भ खुश रहेंगे. जातक को अपने माता-पिता से भी प्यार और स्नेह मिलेगा. यह हफ्ता प्यार और रोमांस में बढ़ोतरी लेकर आएगा.
मिलेगी आर्थिक मजबूती-
ये हफ्ता जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है. इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि अपनी कोशिशों में कोई कमी ना रहने दें, क्योंकि आपको पैसा मिलने की संभावना ज्यादा है. पैसा कमाने का बेहतरीन मौका मिल सकता है. इस हफ्ते जातक की संपत्ति में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
करियर में मिलेगा अच्छा मौका-
धनु राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज ये ये समय काफी शुभ है. जातक जिस कारोबार में सालों से काम कर रहे हैं, उसमें उनके काम को मान्यता मिलेगी. इस सफलता की वजह से जातक भावुक हो सकते हैं. जातकों को इसके लिए माता-पिता के साथ अपने से जुड़े लोगों का आभारी होना चाहिए.
छात्रों के लिए कठिन समय-
धनु राशि के छात्रों को शिक्षा में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय छात्रों को धैर्य से काम लेने की जरूरत है. छात्रों को परीक्षा में उम्मीद से कम अंक मिल सकता है. जिसकी वजह से जातक चिड़चिड़ा हो सकते हैं. लेकिन जातकों को खुद पर कंट्रोल रखना है और किसी के साथ झगड़ा नहीं करना है. जातकों को अच्छे वक्त के लिए इंतजार करना होगा.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 11 बार 'ॐ शिव ॐ शिव ॐ' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्या उज्ज्वल होता है.
ये भी पढ़ें: