
20 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को किसी भी तरह के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से दूर रहने की सलाह दी जाती है. जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है. घर का माहौल खुशहाल रहेगा. इससे जातक का तनाव कम होगा. जातकों को अपने परिवार की भलाई के लिए लगातार काम करना होगा. इन कामों को पीछे दूरदर्शी सोच और प्रेम की भावना होनी चाहिए. नौकरी करने वाले जातकों को इस हफ्ते कार्यस्थल पर सावधान रहने की जरूरत है.
सहयोगियों की साजिश का हो सकते हैं शिकार-
धनु राशि के जातकों को करियर में सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. जातक अपने सहयोगियों की साजिश में फंस सकते हैं. इसकी वजह से जातकों के सामने बड़ी मुसीबत आ सकती है. जातकों को नुकसान हो सकता है. इसलिए जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.
मानसिक तनाव से मिलेगा छुटकारा-
जातक की फैमिली में किसी सदस्य की खराब सेहत में सुधार आएगा. जिससे जातक को मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. जातकों को खुद की सेहत को बेहतर रखने के लिए योग और एक्सरसाइज पर ध्यान देना होगा. रोजाना एक्सरसाइज करने से जातक की सेहत अच्छी रहेगी.
लेनदेन में बरतें सावधानी-
जातकों को संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से बचने की जरूरत है. लालच में आकर किसी छोटे से फायदे के लिए कोई गलत काम ना करें. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
खुशनुमा होगा घर का माहौल-
जातक के घर में उत्साह का माहौल रहेगा. इससे जातक का तनाव कम होगा. ऐसे में जातकों को किसी भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यह हफ्ता जातकों को ये समझने में मदद करेगा कि अपने परिवार की भलाई के लिए उनको लगातार काम करना होगा. इसके पीछे सोच अच्छी होनी चाहिए.
जातकों के लिए बेहतर समय-
इस हफ्ते धनु राशि के छात्रों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. इस दौरान जातकों की समझ विकसित होगी. उनकी क्षमता बेहतर होगी. जातकों को किसी भी बुरी संगत से बचने की सलाह दी जाती है. बुरी संगत छात्रों को ध्यान भटका सकती है. इसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ सकता है. जातकों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत में जुट जाना चाहिए.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 11 बार 'ॐ दुर्गाय नमः' का जाप करना होगा. इससे जीवन की दिक्कतें दूर होंगी.
ये भी पढ़ें: