scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 24-30 March 2025: यात्रा से होगा लाभ, काम की होगी तारीफ, घरेलू मोर्चे पर तनाव

Weekly Horoscope 24 March to 30 March 2025: धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते यात्रा से लाभ हो सकता है. जातकों को करियर में सीनियर का समर्थन मिल सकता है. जातकों की काम की तारीफ होगी. लेकिन घरेलू मोर्चे पर तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

Weekly Horoscope Weekly Horoscope

24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से जातक को तनाव हो सकता है. जिसकी वजह से सेहत भी खराब हो सकती है. साझेदारी में कारोबार करने वाले व्यापारियों को साझेदारों के साथ संबंध बेहतर करना होगा. फैमिली में किसी महिला की तबीयत खराब हो सकती है. जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

हो सकता है तनाव-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू परेशानियां हो सकती हैं, जो तनाव को जन्म दे सकती हैं. इसकी वजह से जातक अपने सेहत को लेकर लापरवाह हो सकते हैं. जातक इस हफ्ते दवाइयों पर ज्यादा निर्भर हो सकते हैं. इसलिए जातकों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा दवाई ना खाएं.

कारोबार में बेहतर बनाएं संबंध-
कारोबार करने वाले जातकों को साझेदारों के साथ बेहतर बनाना होगा. इससे जातक को आर्थिक लाभ होगा. जातक को लगातार कोशिश करनी होगी, इससे उनको कारोबार में फायदा होगा. मेहनत से व्यापारिक कामों में सफलता मिलेगी.

सम्बंधित ख़बरें

फैमिली में किसी की तबीयत हो सकती है खराब-
इस हफ्ते जातक के घर में किसी महिला की तबीयत खराब हो सकती है. जिसकी वजह से फैमिली में अशांति हो सकती है. जिसकी वजह से जातक को मानसिक तनाव हो सकता है. जिसका असर जातक के जीवन में नकारात्मक हो सकता है.

यात्रा से मिलेगा लाभ-
इस हफ्ते जातकों के लिए करियर में बेहतर स्थिति रहगी. जातकों को सीनियर का सहयोग मिलेगा. जातक के कामों की तारीफ भी होगी. जातकों को इस हफ्ते यात्रा करने की सलाह दी जाती है. इस हफ्ते यात्रा से जातकों को काफी लाभ होगा. इस हफ्ते धनु राशि के छात्रों का करियर ऊंचाइयों पर जाएगा. लेकिन छात्रों को संयमित रहने की जरूरत है, क्योंकि इस सफलता से जातकों में अहंकार भर जाएगा.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 21 बार 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्या उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.