scorecardresearch

Sagittarius Weekly Horoscope 25 July To 31 July 2022: कारोबार में मिलेगी सफलता, बड़े-बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज ना करें, संयम बरतें छात्र

Dhanu Saptahik Rashifal:धनु राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते कारोबार में सफलता के योग हैं. हालांकि पैसे को लेकर बडे़-बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज ना करें. इस हफ्ते छात्रों को संयम बरतने की जरूरत है.

धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 धनु साप्ताहिक राशिफल Sagittarius Weekly Horoscope 25 जुलाई से 31 जुलाई 2022
हाइलाइट्स
  • कारोबार में सफलता के योग

  • बड़े-बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज ना करें

25 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक का सप्ताह धनु राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से बेहतर होगा. इस हफ्ते आप बेहतर स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे. पैसे बचाने के लिए घर के बड़े-बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा. लेकिन आप उनकी सलाह से बचने की कोशिश कर सकते हैं, जो नुकसानदायक साबित हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए थोड़ा संयम से काम लेना होगा. इस हफ्ते भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा.

बड़े-बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज ना करें-
इस हफ्ते आर्थिक मोर्चे पर घरवालों से सहयोग मिल सकता है. अगर आपका खर्च कंट्रोल से बाहर जा रहा है तो बड़े-बुजुर्ग आपको पैसे बचाने का तरीका बता सकते हैं. लेकिन आप अपने अहंकार की वजह से उनकी सलाह को नजरअंदाज कर सकते हैं. जो आर्थिक तौर पर आपके लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए हमारी सलाह है कि बड़े-बुजुर्गों की सलाह को नजरअंदाज ना करें.

कारोबार में फायदा, छात्रों के लिए कठिन समय-
धनु राशि के जातकों के लिए इस हफ्ते करियर में अच्छा समय आएगा. आपका व्यवसाय सकारात्मक दिशा मे बढ़ेगा. कारोबार में फायदा होने के योग हैं. कारोबार को लेकर जो मानसिक तनाव है, उससे निजात पा सकेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को थोड़ा संयम से काम लेना है. ये हफ्ता थोड़ा प्रतिकूल साबित होस कता है. हो सकता है कि कुछ कारणों से आपका मन विचलित हो सकता है. जिसकी वजह से असफलता मिल सकती है. लेकिन आपको पढ़ाई और दूसरे कामों में संतुलन बनाना होगा, ताकि ज्यादा नुकसान ना हो सके.

सेहत का आनंद लें-
धनु राशि के जातकों की ये हफ्ता सेहत के लिए लिहाज से अनुकूल है. इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित तौर पर हेल्दी डाइट लें. हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें. जिससे आप सेहतमंद भी रहेंगे और आपका मन प्रसन्न भी रहेगा. परिवार की सेहत भी अच्छी रहेगी. माता के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि आप उनका ध्यान रखें और उनके साथ योगाभ्यास करें.
  
प्रेम संबंध के लिए अनुकूल समय-
धनु राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही अच्छा है. अगर आप प्रेमी या प्रेमिका से अपनी बात कहना चाहते हैं तो ये समय अनुकूल है. इस मौके को हाथ से ना जाने दें. पति-पत्नी के बीच भी संबंध अनुकूल रहेगा. 

इस हफ्ते का उपाय-
इस हफ्ते में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने की जरूरत है. इस हफ्ते गुरुवार के दिन बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें और रोजाना गाय को भोजन कराएं.

ये भी पढ़ें: