scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 27 January-2 February 2025: कार्यस्थल पर सहयोगियों से संबंध होंगे मधुर, परिवार में आएगी खुशहाली

Weekly Horoscope 27 January-2 February 2025: धनु राशि के जातक कार्यस्थल पर खुद को मजबूत करेंगे. अपने सीनियर और जूनियर सहयोगियों से पुराने विवादों को सुलझाएंगे. इसका जातक की छवि पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. इसका फायदा जातक को प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी में मिल सकता है.

Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius

27 जनवरी से 2  फरवरी 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते पॉजिटिव न्यूज मिल सकती है. अगर जातक ने लोन के लिए अप्लाई किया है तो इसको लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. जातक अपने मजाकिया स्वभाव के कारण घर और परिवार का माहौल खुशनुमा रखेंगे. जातकों धन बचाने के लिए कोशिश करनी होगी. इस हफ्ते कुछ दोस्त जातक के घर पर आ सकते हैं.

पैसों को लेकर मिल सकती है अच्छी खबर-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर मिल सकती है. अगर कोई जातक आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोन के लिए आवेदन किया है तो इसको लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. लोन फाइनल हो सकता है. इसके साथ जातकों को धन संचय के लिए भी गंभीर होना होगा, ताकि भविष्य में किसी तरह की कोई आर्थिक दिक्कत ना हो.

सेहत को लेकर सजग होंगे जातक-
धनु राशि के जातक पिछले काफी समय से सेहत को लेकर लापरवाह थे. लेकिन अब उनको इसका महत्व समझ आया है. जातक अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए कई तरह की कोशिशें करते नजर आएंगे. जातक एक्सरसाइज और योग की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आसपास के लोगों का सहयोग भी मिलेगा. साथी आपको इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

खुशनुमा होगा घर का माहौल-
जातक के मजाकिया स्वभाव के कारण घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. जातक के घर पर दोस्तों या रिश्तेदारों की पार्टी हो सकती है. जिससे जातक का वीकेंड खुशी में बीतेगा.

कार्यस्थल पर बेहतर संबंध होंगे-
कार्यस्थल पर जातक सभी पुराने विवादों को सुलझा लेंगे. इसके साथ ही सीनियर और जूनियर के साथ संबंध बेहतर करेंगे. इससे जातक की छवि मजबूत होगी. इसका फायदा जातक को मिलेगा और प्रमोशन या सैलरी बढ़ोतरी के चांस बन सकते हैं. संभावना है कि जातक को कई मुद्दों को समझने में आने वाली दिक्कतें दूर होंगी. 

हल होंगी निजी जीवन की समस्याएं-
पिछले कुछ समय से धनु राशि के जातकों के निजी जीवन में उतार-चढ़ाव चल रहे हैं. उससे छुटकारा मिल सकता है. जातक खुद को इससे बाहर निकालने में सफल हो सकेंगे. जातक का जीवन सामान्य हो सकता है. इससे जातक का मन पढ़ाई भी लगेगा.

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना 11 बार 'ॐ गुरवे नमः' का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्या उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें: