
3 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातकों को सेहत का महत्व समझ आएगा. जो कुछ समय से जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, वो इसे बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. इस हफ्ते धनु राशि के जातकों की आमदनी तेजी से बढ़ेगी. लेकिन उतनी ही तेजी से पैसा खर्च भी होगा. जातक के माता-पिता की सेहत सुधरेगी.
सेहत को लेकर सतर्क होंगे जातक-
धनु राशि के जातक स्वास्थ्य को लेकर सतर्क होंगे. जो जातक अपच, जोड़ों के दर्द, सिरदर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनको सेहत का महत्व समझ आएगा और उसको बेहतर करने की कोशिश करेंगे. जातक को देखकर आसपास के लोग भी अपनी सेहत को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.
आमदनी बढ़ेगी, खर्च भी बढ़ेगा-
इस हफ्ते जातकों की आमदनी बढ़ेगी. हालांकि खर्च भी बहुत होगा. जितनी तेजी से आमदनी बढ़ेगी, उतनी ही तेजी से खर्च भी बढ़ेगा. हालांकि इसके बावजूद जातक को किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि भाग्य आपका साथ देगा.
परिवार के लिए बेहतर साबित होंगे जातक-
जातक पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना बेस्ट देंगे. जातक के माता-पिता की सेहत में सुधार होगा. जातकों को माता-पिता का सहयोग मिलेगा. इतना ही नहीं, जातक के छोटे भाई-बहन उनकी सलाह को तवज्जों देंगे.
कार्यस्थल पर सबका दिल जीत लेंगे जातक-
धनु राशि के जातक इस हफ्ते कार्यस्थल पर बेहतर स्थिति में होंगे. जातक अपनी मेहनत से कार्यस्थल पर सबका दिल जीत लेंगे. चाहे जातक नौकरी में हो या कारोबार में, अपनी रणनीति से सबको हैरान कर देंगे. जातक की रणनीति फायदेमंद साबित होगी. जातक अपने विचारों से दूसरे लोगों को प्रभावित करेंगे. इससे जातक उत्साहित महसूस करेंगे.
जातक को मिलेगा सम्मान-
इस राशि के जातकों को इस हफ्ते सम्मान मिलेगा. ये सम्मान जातकों को पिछले दिनों की गई मेहनत की वजह से मिलेगा. फैमिली में मान-सम्मान मिलेगा. धनु राशि के छात्रों को टीचर्स से खूब सराहना भी मिलेगी. हालांकि जातकों को सलाह दी जाती है कि अहंकार को खुद पर हावी ना होने दें. वरना आपकी सफलता आपके लिए परेशानी बन सकती है.
इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते कुछ उपाय करने होंगे. जातकों को रोजाना हनुमान चालिसा का जाप करना चाहिए. किसी बुजुर्ग की मदद करने से जातकों का भाग्या उज्ज्वल होता है और करियर में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: