scorecardresearch

Weekly Horoscope Sagittarius 4-10 November 2024: करियर में सीनियर्स का मिलेगा साथ, फैमिली के साथ कर सकते हैं तीर्थ यात्रा

Weekly Horoscope 4 November to 10 November 2024: इस हफ्ते धनु राशि के जातकों को करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. जातक की हर इच्छा पूरी होगी. करियर में सीनियर का सहयोग और सराहना मिलेगा. कुछ जातकों को मनचाही सफलता मिलेगी. इतना ही नहीं, जातक इस हफ्ते फैमिली के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का प्लन बना सकते हैं.

Sagittarius Weekly Horoscope Sagittarius Weekly Horoscope

4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक के सप्ताह में धनु राशि के जातक घरेलू कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जातक इस हफ्ते फैमिली के साथ किसी तीर्थ यात्रा की योजना बना सकते हैं. करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. जातक को सीनियर का साथ मिलेगा. जातकों को इस हफ्ते बासी भोजन से बचने की जरूरत है. इस हफ्ते जातकों का खर्च बढ़ सकता है.

खानपान पर ध्यान देने की जरूरत-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जातकों को बासी खाना खाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही खुद को सेहतमंद रखने के लिए फल खाने की सलाह दी जाती है. इससे जातक की सेहत अच्छी रहेगी.

पैसा हो सकता है खर्च-
धनु राशि के जातकों को इस हफ्ते पैसे को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. सोच-समझकर पैसा खर्च करने की जरूरत है. इस हफ्ते जातक अनचाहा खर्च कर सकते हैं. इसलिए जातकों को पैसे बचाने की सलाह दी जाती है. सिर्फ खर्च ही नहीं बढ़ेगा, जातक की आमदनी भी बढ़ सकती है. आमदनी बढ़ने की वजह से खर्च का पता नहीं चलेगा और उसका असर भी जातक के जीवन पर नहीं होगा. हालांकि जातक सुख-सुविधाओं पर ही खर्च करेंगे. जातकों को आमदनी और खर्च में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी जाती है.

सम्बंधित ख़बरें

घरेलू कामों में हिस्सा लेंगे जातक-
जातक इस हफ्ते घरेलू कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. इतना ही नहीं, सामाजिक कामों में भी जातक की भागीदारी बढ़ेगी. जातक फैमिली के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते है या इसकी योजना बना सकते हैं. इससे जातक को आत्मविश्लेषण का मौका मिलेगा. जिसका फायदा जातक को भविष्य में होगा.

करियर में मिलेगा भाग्य का साथ-
धनु राशि के जातकों इस हफ्ते करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. करियर से जुड़े हर क्षेत्र में जातकों को सीनियर से सहयोग और सराहना मिलेगी. कुछ जातकों को मनचाही सफलता भी मिल सकता है. कई जातकों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. इस समय जातक का कोई करीबी लक्ष्य को हासिल करने में मदद कर सकता है. लेकिन जातक खुद को सर्वोपरि मानते हैं और मदद लेने से इनकार कर दें. जिसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

इस सप्ताह का उपाय-
धनु राशि के जातकों को रोजाना 'ॐ नरसिंहाय नमः' का 11 बार जाप करना होगा. इससे इस हफ्ते भाग्य का साथ मिलेगा और जीवन में आने वाली किसी भी दिक्कत से छुटकारा मिलेगा. धनु राशि के जातकों को कभी भी गरीबों की मदद करना नहीं भूलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: