scorecardresearch

Libra Monthly Horoscope 2023: तुला राशिवालों के लिए मिला जुला रहेगा फरवरी का महीना, सिंगल लोगों को मिल सकता है मनचाहा पार्टनर

तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना मिला जुला रहेगा. सेहत के प्रति सजग रहने की जरूरत है. कोई पुरानी बीमारी दोबारा परेशान कर सकती है. करियर के लिहाज से आपको इस महीने शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे

libra Monthly Horoscope February 2023 libra Monthly Horoscope February 2023
हाइलाइट्स
  • फरवरी का महीना मिला जुला रहेगा.

  • सेहत के प्रति सजग रहने की जरूरत है.

तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना मिला जुला रहेगा. इस महीने आपके लिए बेहतर यही होगा कि नए निवेश करने से बचें क्योंकि नुकसान होने की संभावना है. सेहत के प्रति सजग रहने की जरूरत है. इस महीने आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव का अनुभव हो सकता है. हालांकि इस सप्ताह अपने खर्चों में कटौती करें तो बेहतर होगा. बचत एक बढ़िया विकल्प है, जिस पर आप विचार कर सकते हैं.

करियर और नौकरी

करियर के लिहाज से आपको इस महीने शुभ-अशुभ दोनों तरह के फल प्राप्त होंगे. किसी काम को पूरा करने में आपको काफी समय लग सकता है. कार्यस्थल पर एकाग्रचित्त होकर काम न कर पाने की वजह से आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ेगा. तुला राशि वालों में आकर्षक करियर लक्ष्य हासिल करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे. ऑफिशियल लोगों को उनके ड्रीम प्रोजेक्ट सौंपे जाएंगे. नौकरी का दबाव झेलना पड़ सकता है.  इस महीने के अंत में आप अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे.

आर्थिक जीवन

आपके लिए फरवरी का पहला सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है. आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज़ भी लेना पड़ सकता है. जो लोग शेयर मार्केट आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें महीने के पहले भाग में लाभ प्राप्त होने की संभावना है. हालांकि इस सप्ताह अपने खर्चों में कटौती करना चाहिए. बचत एक बढ़िया विकल्प है, जिस पर आप फरवरी के महीने में विचार कर सकते हैं. इस महीने आपके लिए बेहतर यही होगा कि नए निवेश करने से बचें क्योंकि नुकसान होने की संभावना है.

सेहत

इस महीने अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. मामूली सिरदर्द और पाचन संबंधी समस्याएं आपको थोड़ा परेशान कर सकती हैं. अपने खान-पान के प्रति लापरवाह न हों. छठे भाव बृहस्पति, पहले और सातवें भाव में राहु-केतु स्थित होने के कारण आप मानसिक तनाव और घबराहट का शिकार हो सकते हैं. अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि को शामिल करें.

पारिवारिक जीवन और प्रेम संबंध

अपने परिवार में सामंजस्य की कमी देखने को मिल सकती है. घर में वाद-विवाद, बहस, नोक-झोंक जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. शुक्र की अनुकूल स्थिति के कारण, आप अपने परिवार में चल समस्याओं को दूर करने में सक्षम होंगे. आप अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन समय का आनंद उठाएंगे. इस सप्ताह आपके लिए प्यार भरपूर रहेगा. किसी तीसरे की वजह से अपने रिश्ते को बर्बाद न करने दें. सिंगल लोगों को इस महीने मनचाहा पार्टनर मिल सकता है.

सलाह

दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मंगलवार के दिन राहु-केतु के लिए यज्ञ/हवन करें.