scorecardresearch

Gemini Monthly Horoscope September 2022: धन में हो सकती जबरदस्त बढ़ोतरी, पूरे महीने करें हनुमान जी की उपासना..जानें कैसा रहेगा पूरा महीना

मिथुन माह का राशिफल सितंबर 2022: मिथुन राशि के जातकों के लिए सितंबर का महीना मिला-जुला रहेगा. करियर में सफलता की प्राप्ति हो सकती है. जो जातक किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए यह महीना उत्तम फल प्राप्त होने के योग बनाएगा. यह महीना आपको धन से जुड़े काफी अच्छे परिणाम दे सकता है. सेहत के लिहाज़ से भी ये महीना अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन में मिला-जुला फल देगा. वहीं जो प्रेमी हैं, उनके लिए ये महीना मिलाजुला सिद्ध होगा. हर मंगलवार के दिन मिथुन राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

Gemini Horoscope September 2022 Gemini Horoscope September 2022
हाइलाइट्स
  • अचानक धन की प्राप्ति हो सकती

  • मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें

मिथुन राशि वालों के लिए सितंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है. खासतौर से इस राशि के जातक अपने करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त करते हुए तरक्की करने में सक्षम होंगे. जो जातक किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए यह माह उत्तम फल प्राप्त होने के योग बनाएगा. आपको कोशिश करनी होगी कि आप तनाव से दूर रहें.

पारिवारिक और वैवाहिक जीवन

पढ़ाई-लिखाई में कुछ बाधाओं से दो-चार होना पड़ सकता है. पारिवारिक दृष्टि से, आपको घर-परिवार में इस महीने सबसे अधिक अपने भाई-बहनों का साथ मिलने वाला है. विशेष रूप से अपने छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और उनकी मदद से ही, आप घर में शांति और समृद्धि लाने में सक्षम होंगे. वैवाहिक और प्रेम जीवन की बात करें तो ये महीना प्रेमी और शादीशुदा दोनों ही जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है. यदि आपका उनके साथ पूर्व में कोई विवाद चल रहा था, आप इस माह उसे भी हल करते हुए अपने संबंधों को बेहतर करने में पूरी तरह सफल रहने वाले हैं.

आर्थिक

आर्थिक जीवन के हिसाब से भी ये महीना अनुकूल रहने वाला है.  इस समय व्यापारी जातकों को अपने किसी निवेश से अच्छा धन आगमन होने के योग बना रहा है, वहीं स्वास्थ्य जीवन में भी स्थितियां आपके अनुकूल होंगी.कई जातकों को इस माह कहीं से अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

स्वास्थ्य

यह महीना सेहत के लिहाज़ से अनुकूल ही रहेगा. खासतौर से यदि आप पहले से किसी बड़ी या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो, उससे भी आपको निजात मिलने के योग बनेंगे. 

उपाय

पूरे महीने हनुमान जी की उपासना करें और हर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. नियमित रूप से गाय को हरी घास खिलाएं. तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें.