इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा के स्तर में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे. हालांकि इस दौरान अपनी ऊर्जा को बर्बाद न करते हुए, आपको उसे दिशा में लगाते हुए, उन सभी कार्यों को करने की ज़रूरत होगी, जो लम्बे समय से आप टाल रहे थे.
अनचाहे खर्चे होंगे
इस सप्ताह कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है. आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होने से जीवन में इन ख़र्चों का प्रभाव नहीं दिखाई देगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ खर्चा कर सकेंगे. इसलिए आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखना, आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
परिवार में खुशी का माहौल होगा
इस सप्ताह आपके पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लौट आएँगी. हालांकि उससे पहले आपके परिवार में वृद्धि होने की भी संभावना रहेगी. यह वृद्धि किसी व्यक्ति के विवाह अथवा किसी शिशु के जन्म के कारण संभव है. ऐसे में इन ख़ुशियों को परिवार के साथ मिलकर मनाए.
सम्मान में वृद्धि होगी
पारिवारिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. स्वजनों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी.
छात्र आत्मविश्वास से भरे रहेंगे
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों में आत्मविश्वास और एकाग्रता बढ़ेगी. छात्रों को समझने की ज़रूरत होगी कि शिक्षा से जुड़े हर काम को सप्ताह के आख़िर में टालना कोई समझदारी का काम नहीं होता है. क्योंकि एक सप्ताह पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाता है, जिसके बाद आपको समय की कमी से परेशानी हो सकती है. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लेते हुए उसे पूरा करने की कोशिश करें.
उपाय: रोज़ 14 बार 'ॐ बुधाय नम:' मंत्र का जाप करें.