इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपका मन आनन्दित रहेगा. संतान एवं प्रेम का साथ मिलेगा. व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी. आपको व्यवसायिक लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी. सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी. चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के अन्त में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके धन का आवक बढ़ेगा. काली जी को प्रणाम करें और कोई भी लाल वस्तु अपने पास रखें.
अपना रहन-सहन ठीक रखें
इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी. जिसके कारण आप पहले से अधिक बेहतर खान-पान लेते दिखाई देंगे. इसलिए अपना रहन-सहन ठीक रखें और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाए.
पैसों के लालच में ना पड़े
इस सप्ताह आपको खुद को हर प्रकार के संदिग्ध आर्थिक लेन-देन से, दूर रखने की सलाह दी जाती है. इसके लिए शुरुआत से ही खुद को सावधान रखें और, थोड़े से पैसों के लालच में आकर कोई भी गैरकानूनी कार्य न करें.
परिवार में शांति आएगी
आपकी चंद्र राशि में बृहस्पति दसवें भाव में मौजूद हैं, इसके प्रभाव से इस सप्ताह आप परिवार के साथ, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं. जिस दौरान आपको पारिवारिक शांति के साथ-साथ, सदस्यों के बीच भाईचारा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही आपके माता-पिता भी, आपके स्वभाव से प्रसन्न नज़र आएँगे.
नई तकनीक और सोशल मीडिया से अपडेट रहें
अगर आप करियर में बेहतर करना चाहते हैं तो, आपको इस सप्ताह अपने काम में आधुनिकता और नयापन लाने की कोशिश करनी होगी. इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि नई तकनीक और सोशल मीडिया से अपडेटेड रहते हुए ही, किसी भी कार्य को करना आपके लिए बेहतर रहेगा.
मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें
आपकी चंद्र राशि में बुध नौवें भाव में मौजूद है, इसलिए इस हफ्ते की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए, काफी बेहतर रहेगी और फिर अंत तक आप सामान्य से काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे. हालांकि उसके बाद आपको कुछ घरेलू मुद्दों के कारण, छोटी-मोटी चुनौतियों से गुजरना होगा. इसलिए अपनी एकाग्रता को बनाए व अध्ययन में रुचि, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी और मानसिक तनाव से खुद को जितना संभव हो दूर रखने का प्रयास करें.
व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें
इस सप्ताह आप अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं, अन्यथा बनता काम बिगड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में उन लोगों की बातों को नजरंदाज करें जो आपको अक्सर आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास करते हैं. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा शुभता और लाभ लिए रहने वाला है.
उपाय: रोजाना नारायणीयम् प्राचीन पाठ का जाप करें.
ये भी पढ़ें: