scorecardresearch

Libra Monthly Horoscope 2023: जनवरी महीने में बहुत डिमांड में रहेंगे तुला राशि के जातक, धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन के बन रहे योग

जनवरी 2023 में आपके सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. नौकरी बदलने के लिए यह समय बेहतरीन है. 2023 में आपके स्किल्स की बहुत डिमांड होगी. रिश्ते मजबूत होंगे. पारिवारिक समय सुखद रहेगा. बिजनेस करने वालों की संपत्ति में वृद्धि होगी.

Libra Horoscope January 2023 Libra Horoscope January 2023
हाइलाइट्स
  • प्रेमी की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा.

  • बिजनेस करने वालों की संपत्ति में वृद्धि होगी.

तुला राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना सुखद रहेगा. कोई जरूरी डिसीजन लेना हो तो इस महीने में न लें. तकनीकी क्षेत्र में काम करने वालों को माह के दूसरे सप्ताह में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पारिवारिक दृष्टिकोण से जनवरी का महीना शानदार रहने वाला है. रिश्ते मजबूत होंगे. पारिवारिक समय सुखद रहेगा. बिजनेस करने वालों की संपत्ति में वृद्धि होगी. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. अगर आप अपने काम में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यह समय सही है. आप अपने लिए कोई संपत्ति खरीदना या निवेश करना चाहते हैं तो जनवरी 2023 बहुत अच्छा है.

करियर और नौकरी
तुला राशि के जातक इस महीने अपने प्रयासों और क्षमताओं पर काम करने में सक्षम होंगे. माह के मध्य में शुभ समाचार मिल सकता है. अगर आप तकनीकी क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. जनवरी 2023 में आपके सितारे आपके पक्ष में रहेंगे. नौकरी बदलने के लिए यह समय बेहतरीन है. 2023 में आपके स्किल्स की बहुत डिमांड होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और कर्मचारियों से आपको पूरा सहयोग और सपॉर्ट मिलेगा

आर्थिक जीवन
जनवरी 2023 में तुला राशि वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. सुख साधन में वृद्धि हो सकती है. फाइनेंस को मैनेज करके चलें. तुला राशि के जातकों के लिए जनवरी में धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. आपको कई स्रोतों से धन  प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. जनवरी माह में केंद्र में सूर्य शुक्र का गोचर आपको परिवार से सहयोग दिलाने वाला होगा. यह समय अपने जीवनसाथी के माध्यम से धन प्राप्त करवाने वाला हो सकता है.

सेहत
जनवरी 2023 में आपको अपने परिवार को खुश रखने की जरूरत है. स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करें. संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से आप तरोताजा महसूस करेंगे. अपने आहार और फिटनेस के स्तर को बनाए रखें क्योंकि दोनों में से किसी एक को समायोजित करने से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं फिर से हो सकती हैं. खराब खाने और व्यायाम की आदतों को विकसित करने से बचें. 


परिवार और प्रेम संबंध
आपको इस समय अपने प्रेमी की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा. इस समय अपने पूरी निष्ठा से आपको अपने प्रेमी का साथ निभाना होगा. नहीं तो प्रेमी जोड़े गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस हफ्ते दांपत्य सुख का आनंद लेंगे. ससुराल पक्ष से भी आपको सहयोग मिल पाएगा. इस माह घर में रिश्तेदारों का आना-जाना भी अधिक रहेगा, जिससे खुशियों का वातावरण बनेगा. तुला राशि के कुछ जातकों के जीवन में एक नए चरण की शुरुआत भी हो सकती है. स महीने आपको कई तरह की खुशियों का अनुभव होगा. जो जातक अविवाहित हैं या अपने प्रेमी के साथ अपने रिश्ते के लिए अपने माता-पिता की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं, उनका परिवार उनका समर्थन करेगा.

सलाह
करियर/व्यवसाय के लिए: अपने कार्यस्थल पर गंगा जल छिड़कें.
सोने की वस्तु धारण करें.
शिक्षा के लिए: गहरे रंग के पेन का प्रयोग करें और पश्चिम दिशा में मुंह करके पढ़ाई करें.
प्रेम/विवाह के लिए: मंदिर में सफेद मिठाई का भोग लगाएं.
स्वास्थ्य के लिए: लाल रंग से परहेज करें.