
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी प्रेम समस्याओं का समाधान करना चाहिए. काम में दिक़्क़त नहीं होगी. काम में अनुशासन बरतें. इससे सफलता निश्चित ही मिलेगी. इस सप्ताह इनकम अच्छी होगी. हालांकि, इस दौरान स्वास्थ्य की वजह से कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
करियर में सफलता
करियर के लिहाज़ से ये सप्ताह अच्छा रहेगा. अपने पेशेवर जीवन में अपनी प्रतिबद्धता जारी रखें. कर्क राशि के जो लोग आईटी क्षेत्र में हैं, उन्हें विदेश में अवसर मिलेंगे. लेखकों की रचनाएं प्रकाशित होंगी जबकि वकील, शेफ़ और बैंकर भी इस सप्ताह काफी अच्छा काम करेंगे. ऑफ़िस पॉलिटिक्स आपके लिए ठीक नहीं है, उससे दूरी बनाकर रखें.
कर्क राशि के बिज़नेस करने वालों को अपने भागीदारों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए. हर मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने का प्रयास करना चाहिए, कुछ छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए भाग लेंगे. जो लोग उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी ख़बर मिल सकती है.
स्वास्थ्य पर ध्यान दें
कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह गड़बड़ सकता है. बुजुर्गों को नींद से जुड़ी समस्याएं होंगी. सीढ़ियों का इस्तेमाल करते समय या फिसलन वाली जगहों से गुजरते समय सावधान रहें. सर्जरी करवाने के लिए सप्ताह का दूसरा भाग अच्छा है. स्वास्थ्य ठीक रहे, इसके लिए सलाद और हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को परेशानी हो सकती हैं. खाने पर कंट्रोल करें.
निवेश से बचें
पैसों के मामले में कर्क राशि के लोगों के लिए ये सप्ताह अच्छा नहीं रहेगी. इनकम तो अच्छी होगी लेकिन खर्चे भी काफी होंगे. इस सप्ताह बड़ा निवेश करने से बचें. शेयर बाज़ार में भूलकर भी निवेशन न करें. इस सप्ताह कुछ महिलाएं नई प्रॉपर्टी खरीदेंगी. साथ ही किसी रिश्तेदार के पैसों के मामले को सुलझाना होगा. व्यापारियों को बड़े निवेश करने के मामले में सावधान रहना चाहिए.
प्यार का महीना
प्रेम का मामला कर्क राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. अपने प्रेमी के प्रति प्यार दिखाते रहें. जल्द ही इसका फल आपको मिल सकता है. ये सप्ताह रिश्ते को लेकर निर्णय लेने के लिए शुभ है. इसके लिए माता-पिता आपका साथ देंगे. कुछ प्रेमी विवाह के बंधन में भी बंध सकते हैं. इस दौरान प्रेमियों के बीच कुछ गलतफहमियां होने की आशंका है. इससे पहले कि मामला बढ़े, उसे सुलझा लेना ही बेहतर है. साथ में ज्यादा से ज्यादा से समय बिताएं.
सलाह:
हर रोज 11 बार ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
शुभ दिन: सोमवार
शुभ रंग: सफेद
लकी नंबर: 2
शुभ रत्न: मोती