
जून महीने का तीसरा हफ्ता यानि 13 जून से 19 जून 2022 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. इस राशि के जातकों के सप्ताह की शुरुआत से ही धन की बाधाएं दूर होंगी. करियर से संबंधित आपके जो काम रुके हुए थे, वो इस सप्ताह पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी, जिससे आपका तनाव भी कम होगा. इस सप्ताह आपके घर में मेहमान आ सकते हैं. सप्ताह के अंत में चोट-चपेट और क्रोध से बचें. गुस्सा आपके काम खराब कर सकता है. कर्क राशि के जातकों के लिए 13 जून 2022 से 19 जून 2022 तक का समय कैसा रहेगा, और डीटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.
शुभ समाचार मिलने के योग
इस सप्ताह कर्क राशि वालों को सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. एक तो लंबे समय से अटका हुआ काम इस हफ्ते पूरा हो जाएगा. दूसरा, कोई शुभ समाचार सुनने को मिलने वाला है. जिससे इस हफ्ते घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. इस हफ्ते आप जिस भी यात्रा पर निकलेंगे, वो सुखद साबित होगी. इस सप्ताह आप इमोशनल होकर कोई भी बड़ा निर्णय न लें. इस हफ्ते आपको कोई नया काम भी मिल सकता है. वैसे तो सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन थोड़ा खान-पान पर ध्यान रखें. वैसे तो रुपए-पैसों की कोई दिक्कत नहीं होने वाली, लेकिन कहां कितना खर्च कर रहे हैं, इसका ध्यान रखें.
उपाय:
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा-भला निकल जाए और ज्यादा दिक्कतें न हों तो इस हफ्ते आप प्रतिदिन पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा और शिव चालीसा का पाठ करें. इस सप्ताह बुधवार का दिन आपके लिये सबसे उत्तम होगा. इसके अलावा आप गायत्री मंत्र का 10 बार रोज जाप करिए.