scorecardresearch

Cancer Weekly Horoscope 26 February-3 March 2024: चुनौतियों और नए अवसरों से भरा रहेगा ये सप्ताह, कर्क वाले इन बातों का रखें ध्यान

Kark Saptahik Rashifal: इस सप्ताह आप अपने आसपास के लोगों के साथ कठोर बोलने से बचें. सेहत को लेकर कोई भी लापरवाही न करें. कर्क राशि के जातकों के लिए 26 फरवरी से 03 मार्च 2024 तक का समय कैसा रहेगा, और डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 26 फरवरी से 03 मार्च 2024 कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope) 26 फरवरी से 03 मार्च 2024
हाइलाइट्स
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें.

  • शुभ रंग : सफेद

कर्क वालों के लिए यह सप्ताह परिवर्तन, चुनौतियों और नए अवसरों से भरा रहने वाला है. परिवर्तन मुश्किल लग सकता लेकिन इसे संतुलित और धैर्य के साथ अपनाया जाए तो चीजें बहुत हद तक आसान हो जाती हैं. अपनी पिछली सफलताओं और असफलताओं पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालें और उनसे सीख लेकर भविष्य की योजना बनाएं. इस सप्ताह उदास महसूस कर सकते हैं. इस समय आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें नहीं तो इसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है.    

 
अपनी भावनाओं को दबाकर न रखें उन्हें व्यक्त करें और अपने साथी की बात सुनें और सहानुभूति दिखाएं. पुराने ढर्रे पर चलना बंद कर दें. रिश्तों को फलने-फूलने के लिए पुरानी लय को तोड़ने की जरूरत है. इस समय कोई पुराना दोस्त या प्रेमी वापस आ सकता है. धैर्य रखें, सम्मानजनक बनें और रिश्तों को स्वाभाविक रूप से चलने दें. कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियां बड़ी लग सकती हैं, याद रखें कि आपकी सफलता दृढ़ संकल्प और व्यावहारिक दृष्टिकोण में निहित है. अपने मूल्यों और अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर दृढ़ रहें.  आपके साथियों को आपके नेतृत्व या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो सकती है.  
   
इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती नजर आ रही है. किसी नए निवेश में उतरने से पहले पेशेवर सलाह जरूर लें. सोच समझकर लिया गया जोखिम फायदेमंद साबित हो सकता है. अधिक खर्च न करें, इसके बजाय, अपनी बचत बढ़ाने पर काम करें. अपनी मानसिक शांति पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें. ध्यान, व्यायाम, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए अद्भुत काम कर सकती है. अपने दैनिक कामों से छुट्टी लेने से आपको वह नई शुरुआत मिल सकती है जिसकी आप तलाश कर रहे थे.  
 
 
उपायः 
अगर आप चाहते हैं कि आपका ये सप्ताह अच्छा भला बीते तो प्रतिदिन शिवलिंग की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

राशि स्वामी: चंद्रमा
शुभ दिन: सोमवार
शुभ रंग : सफेद
भाग्यशाली अंक: 2
शुभ रत्न: मोती