
सिंह राशि के लोगों के लिए दिसंबर 2021 का महीना सकारात्मक और अनुकूल परिणामों से भरा होगा. दिसंबर के पहले हफ्ते ही मंगल देव आपको लाभ देने का काम करेंगे. मंगल सिंह राशि के लिए योगकारक ग्रह होते हैं. मंगल देव दिसंबर के पहले हफ्ते में अपने ही चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. मंगल इस दौरान सिंह राशि के दशम भाव को भी दृष्टि करेंगे. इस वजह से सिंह राशि के लोग दिसंबर महीने में अपने काम के प्रति अधिक ऊर्जावान और उत्साही दिखाई देंगे.
हालांकि इस अवधि के दौरान आपको घर के मामलों को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. इसलिए आप परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं. ऐसा करने से से आप अपने घरवालों के साथ अपने रिश्तों को अधिक मजबूत बना सकेंगे.
सिंह राशि के लोगों के लग्न भाव के स्वामी सूर्य और बुध का पंचम भाव में होना, पंचम भाव के स्वामी गुरु बृहस्पति का सप्तम भाव में होना, आपको प्रेम संबंधों की दृष्टि से चीजों को सुचारु और स्थिर रखने में मदद करेगा. हालांकि सप्तम भाव पर मंगल की दृष्टि और सूर्य की पंचम भाव में उपस्थिति, आपको कुछ अहंकारी और आत्मनिर्भर बना सकती है. इसके चलते आपका ये स्वभाव प्रेम संबंधों के लिए, थोड़ा नकारात्मक रहने वाला है.
सूर्य और बुध आपके पंचम भाव में उपस्थित हैं और लग्न भाव के स्वामी पर आपके शुभ ग्रह गुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि भी. ये आपको अच्छे अवसर प्राप्त करने में मदद करेगी. आर्थिक जीवन में आप अपने पुराने या उधार पर दिए हुए धन को वापस पाने में सक्षम होंगे. वहीं नए निवेश करने के लिए भी यह अवधि विशेष उत्तम रहने वाली है, क्योंकि इस दौरान किया गया हर निवेश आपको भविष्य में अच्छा मुनाफ़ा देता रहेगा.
स्वास्थ्य के लिहाज इस महीने आपको पेट से जुड़ी और वजन बढ़ने की समस्या परेशान कर सकती है. इसके अलावा बाकी आपको सेहत से जुड़ी कोई खास परेशानी होने के योग न के बराबर ही दिखाई दे रहे हैं.
कार्यक्षेत्र में होगी लाभ की प्राप्ति
करियर के लिहाज साल 2021 का ये अंतिम महीना सिंह राशि के लिए उत्तम और अनुकूल दिखाई दे रहा है. सप्ताह की शुरुआत में पंचम भाव के स्वामी का पंचम भाव में ही उपस्थित होना, आपको प्रभावी तरीके से अपनी रणनीतियों और योजनाओं को अपनाने में मदद करेगा. जिसका परिणाम यह होगा कि संगठन और कार्यक्षेत्र पर आपको हर तरह से लाभ की प्राप्ति होगी.
5 दिसंबर के बाद से मंगल देव आपके चतुर्थ भाव में गोचर करते हुए आपके दशम भाव को दृष्टि करेंगे. जो कार्य क्षेत्र और करियर का भाव होता है. ऐसे में आपको इससे और अधिक संगठित होने में मदद मिलेगी. साथ ही आप अपने काम में अधिक स्पष्ट और अपने अच्छे नेतृत्व करने की क्षमता से आगे बढ़ते दिखाई देंगे. इससे आपको कार्यस्थल पर उच्च पद हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी.
इसके साथ ही आपके पंचम और छठे भाव में बुध और शुक्र की उपस्थिति, संगठन या कार्यस्थल पर आपकी स्थिति को मजबूत करते हुए आपको उन्नति देने का कार्य करेगी. वहीं आपके दशम भाव के स्वामी शुक्र का आपके छठे भाव में होना, नौकरी बदलने का सोच रहे जातकों के लिए अधिक लाभकारी साबित होगा. इससे दिसंबर के दौरान आपको कई अच्छे मौके प्राप्त होने के योग भी बनेंगे.
व्यापारी जातकों की बात करें तो उन्हें अपने पूर्व में किये गए हर निवेश से इस दौरान अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना है. साथ ही यदि आपने किसी को उधार दिया था तो वो भी आपको इस समय मिल सकता है.
फायदेमंद होगा शेयर बाजार, प्रॉपर्टी में निवेश करना
आर्थिक जीवन के लिहाज वो जातक जो शेयर बाजार या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का सोच थे, उनके लिए महीने की शुरुआत उत्तम रहेगी. क्योंकि इस दौरान आपके चतुर्थ भाव में मंगल की उपस्थिति और पंचम भाव में सूर्य और बुध का गोचर आपको शुभ फल प्रदान करेगा. हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि सावधान रहते हुए, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय न लें. अन्यथा लाभ मिलने की बजाय आपको नकारात्मक फल मिल सकते हैं.
किसी भी संपत्ति की खरीद या बिक्री से भी आप शानदार मुनाफ़ा कमा सकेंगे. वहीं इस दौरान धन निवेश करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. परंतु याद रखें कि इस दौरान किया गया हर निवेश आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करते हुए आने वाले भविष्य में आपको ठोस नींव रखने का कार्य करेगा.
प्रभावित हो सकता है स्वास्थ्य जीवन
इस महीने आपकी इच्छा स्वस्थ भोजन की बजाय, अधिक तला-भुना और मसालेदार भोजन खाने की ओर रहेगी. इससे स्वास्थ्य जीवन प्रभावित हो सकता है. क्योंकि आपके दूसरे भाव के स्वामी बुध का आपके पंचम भाव में उपस्थित होना, आपकी इस इच्छा को और अधिक बढ़ाने का कार्य करेगा. हालांकि इसके नकारात्मक परिणाम आपको अभी नहीं मिलेंगे, बल्कि लंबे समय के बाद भविष्य में आपको इससे जुड़ी कोई बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि शनि देव का अपने स्वयं के छठे भाव में उपस्थित होना, आपकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा. जिससे आप हर कार्य को आसानी से पूरा कर सकेंगे. कुछ जातकों को त्वचा और हार्मोन की कुछ समस्या भी परेशान कर सकती है, इसलिए यदि इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो तो उसे नज़रअंदाज़ न करते हुए, किसी अच्छे चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें.
जीवन में प्रेम और रोमांच की वृद्धि
साल का आखिरी महीना दिसंबर प्रेम संबंधों के लिए सिंह राशि के जीवन में प्रेम और रोमांच की वृद्धि करेगा. सप्तम भाव में गुरु बृहस्पति की उपस्थिति, प्रेम में पड़े जातकों के लिए विशेष उत्तम रहेगी. क्योंकि इससे उन्हें अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही बुध और आपके लग्न भाव के स्वामी का आपके पंचम भाव में उपस्थित होना, जो प्रेम और रोमांस को दर्शाता है. आपके जीवन में नई ऊर्जा और नयापन लेकर आएगा, जिससे आपको अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए, खोए प्यार को हासिल करने में मदद मिलेगी.
पारिवारिक जीवन में अनुकूल परिणाम
इस पूरे ही महीने के दौरान आपके दूसरे भाव के स्वामी बुध का पंचम भाव में और चौथे भाव के स्वामी मंगल का अपने ही भाव में होना, सिंह राशि के जातकों को पारिवारिक जीवन में अनुकूल परिणाम देने का कार्य करेगा. आप इस दौरान अपने घर-परिवार के कार्यो में अधिक रुचि लेंगे, जिससे परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ अपने संबंध बेहतर करने में भी आप पूरी तरह सक्षम होंगे.
ये करें उपाय
प्रतिदिन सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करें.
सूर्योदय के समय प्रतिदिन गायत्री मंत्र का पाठ करें.
रविवार के दिन गेहूं या गुड़ का दान करें.
भगवान श्री राम की पूजा करें.
बेहतर स्वास्थ्य जीवन के लिए गुरुवार को पीली वस्तुओं (जैसे- चने की दाल, बेसन के लड्डू, आदि) का दान करें.