scorecardresearch

Leo Horoscope August 2022 : इस माह रखना होगा सेहत का खास ख्याल, प्रेम संबंध में आ सकता है तनाव, धन का होगा लाभ

Leo Monthly Horoscope August 2022: सिंह राशि वालों के लिए अगस्त का महीना आर्थिक लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है. लेकिन अगर बात करें सेहत की तो सेहत का खास ख्याल रखना होगा. आइए जानते हैं कि अगस्त माह सिंह राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है.

Leo Monthly Horoscope August 2022 Leo Monthly Horoscope August 2022
हाइलाइट्स
  • पारिवारिक जीवन सुखमय ढ़ंग से बीतेगा

  • रुके हुए धन की प्राप्ति होगी

Singh Masik Rashifal August 2022: साल 2022 का अगस्त महीना शुरू हो रहा है. हर दिन जिंदगी की नई शुरुआत होती है और नए दिन के बारे में लोग पहले से जानने के इच्छुक रहते हैं कि उनके लिए आने वाला समय कैसा रहने वाला है. क्या उनकी जिंदगी में भाग्य परिवर्तन होने वाला है या किन बातों का खास ख्याल रखना है ताकि किसी प्रकार की नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सके. ऐसे में आज हम बात करेंगे सिंह राशि के जातकों की. जानेंगे कि सिंह राशि वालों के लिए अगस्त का महीना किन मामलों में फलदायी है. उनका स्वास्थ्य कैसा रहेगा, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, परिवार और प्रेम संबंध कैसे रहेंगे और किन बातों का सबसे ज्यादा ख्याल रखना है. साथ ही जानेंगे कि क्या करने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

सिंह राशि के जातकों को इस माह में आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी. ग्रहों की स्थिति के कारण सिंह राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना है. अगर विदेश में व्यापार है तो वहां से भी धन का लाभ होगा. इसके अलावा लंबे समय से किसी के पास अगर पैसा बाकी है तो इस माह उस पैसे की वापसी हो सकती है. यानी इस माह रुका हुआ धन प्राप्त होगा. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैतृक संपत्ति से भी लाभ के योग बन रहे हैं. खासकर सिंह राशि के जो जातक व्यापार करते हैं उन्हें इस माह लाभ ही लाभ होता दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर अगस्त माह सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति के लिहाज से अच्छा बीतेगा. ध्यान ये रखना है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए फिजूलखर्ची पर रोक लगाना होगा.

सेहत का रखना होगा विशेष ख्याल

सेहत के लिहाज से सिंह राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत बेहतर नहीं है. माह की शुरुआत में स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी परेशानी हो सकती है. पूरे महीने भागदौड़ बनी रहेगी. लेकिन कोशिश ये करना है कि खुद को जितना हो सके भागदौड़ से खुद को दूर रखना है. सिंह राशि के जातक इस माह खानपान का खास ध्यान रखें. बाहर की चीजों को खाने से परहेज करें. स्वास्थ्य से जुड़ी किसी समस्या पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

करियर में हैं सफलता के योग

सिंह राशि वालों को करियर की क्षेत्र में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. जो काम लंबे से अटका हुआ है वो पूरा होगा. अच्छी नौकरी की तलाश में पुरानी जगह को आप छोड़ सकते हैं. स्थान परिवर्तन से लाभ मिलेगा. विदेशी कंपनियों में काम करने के योग बन रहे हैं. इस महीने सीनियर से सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

प्रेम संबंध में आ सकता है तनाव

सिंह राशि वालों के लिए अगस्त माह प्रेम संबंध के लिहाज से तनाव भरा हो सकता है. माह की शुरुआत में शुरुआत में प्रेम और दाम्पत्य जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा.  परिवार के बड़े सदस्यों से एवं भाइयों बहनों से सहयोग मिलेगा और सिंह राशि के जातक भी बढ़ चढ़कर घर के कामों में सहयोग करेंगे. अगर परिवार में किसी तरह का कोई अनबन होता है तो सिंह राशि वाले उसे सुलझाने में कामयाब रहेंगे.

महाउपाय

पानी में लाल रक्त के फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें और बीज मंत्र का जाप करें. वहीं स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करें.