साल 2024 का नया माह शुरू हो रहा है. ऐसे में सिंह राशि के जातकों के लिए हम लेकर आए हैं मार्च माह का राशिफल. क्या इस महीने आपका भाग्योदय होने वाला है. स्वास्थ्य कैसा रहेगा. आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. पारिवारिक और प्रेम संबंधों में किन बातों का ख्याल रखना है. विस्तार से जानेंगे सबकुछ साथ ही जानेंगे इस माह का महाउपाय भी ताकि बिगड़ती चीजों को अपने पक्ष में किया जा सके. तो चलिए शुरू करते हैं सेहत से.
सेहत का रखें खास ख्याल
स्वास्थ्य के मामलों में इस माह आपको ध्यान रखने की जरूरत है. ज्योतिष के अनुसार सेहत को लेकर लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. सर्दी खांसी और पेट संबंधित समस्याओं से आप परेशान रह सकते हैं. ऐसे में आप खुद का ख्याल रखें. हालांकि माह के मध्य से स्थितियों में सुधार आएगा और आप सेहत में सुधार होता हुआ महसूस करेंगे. बाहर का खाना खाने से परहेज करें.
करियर और नौकरी-पेशा
करियर के लिहाज से यह महीना ठीक रहने वाला है. आप कार्यस्थल पर पहले से ज्यादा कड़ी मेहनत करते नजर आएँगे. इसका आपको चलकर फायदा भी मिलेगा. प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं. बिजनेस करने वाले जातकों को व्यापार में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी. व्यापार में उन्नति के लिए आपको इस महीने नए और बड़े बदलाव करने की जरूरत है.
आर्थिक रूप से आएगी परेशानी
इस माह धन का आगमन तो बना रहेगा लेकिन उससे ज्यादा खर्चे लगे रहेंगे. फ़िजूलर्ची की वजह से आप चाहकर भी पैसे सेव नहीं कर पाएंगे. लगातार पैसे खर्च होने से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. माह के दूसरे भाग से आपको अचानक से धन के मामलों में सफलता मिलती दिखाई देगी. व्यावसायिक आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वेतन में भी वृद्धि होगी. हालांकि निवेश के मामलों में आपको ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. सोच समझकर ही कहीं निवेश करें नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है.
प्रेम और पारिवारिक संबंध
इस माह प्रेम और वैवाहिक संबंधी मामलों में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. अगर आप शादीशुदा नहीं हैं तो इस माह आपका विवाह तय हो सकता है. प्रेम के मामलों में भी यह माह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. पार्टनर्स के बीच अपनापन और प्रेम भावना में बढ़ोतरी होगी। एक-दूसरे के बीच विश्वास बढ़ेगा. जातक एक-दूसरे को सम्मान देंगे और सुख-दुख साझा करेंगे.
परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. ऐसे में बुजुर्गों से सलाह जरूर लें. माह के मध्य से स्थितियों में सुधार आएगा.
माह का महाउपाय
सिंह राशि के जातक इस माह हर रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करें. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री बजरंग बाण का पाठ करें.