Makar Sankranti Effect On Rashi: 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति का त्योहार है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस परिवर्तन को ही मकर संक्रांति कहा गया है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का सभी 12 राशियों पर भी अलग-अलग असर पड़ता है. यह किसी राशि के लिए शुभ तो किसी के लिए अशुभ भी हो सकता है. आइए जानते हैं इस पर मकर संक्रांति का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है...
मेष : मेष राशि के जातकों को अहंकार और विवाद की स्थिति से बचना होगा. ऐसा नहीं करने पर पद और धन के मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता है. मेष राशि के जातकों को अपने खर्चों पर काबू करना होगा. आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर होने का वक्त आ गया है.
वृषभ : वृषभ राशि के लोगों के मामले में भ्रम की स्थिति बन सकती है. इस वजह से अहम फैसले लेने में कठिनाई आ सकती है. आप अपने जीवन साथी को खुश रखने की कोशिश करें. आपके सम्मान में बढोतरी होने की पूरी उम्मीद है.
मिथुन : मिथुन राशि के जातकों को बातचीत के दौरान संयम बरतने की जरूरत है. इसके अलावा वाणी दोष की स्थिति से बचने की भी कोशिश करें. ऐसा नहीं करने पर रिश्तों पर असर पड़ सकता है. आपको साफ-सफाई के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा.
कर्क : कर्क राशि के जातकों के प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे. दफ्तर में आपकी उपलब्धियों को कमतर आंका जा सकता है. हालांकि ऐसे हालात में आपको धीरज बनाए रखना होगा. बॉस को खुश रखें. अपने काम में कोई कमी नहीं आने दें.
सिंह : सिंह राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने के अच्छे मौके मिल सकते हैं. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. इन्वेस्टमेंट से भी लाभ हासिल हो सकता है. आपके काम की तारीफ होगी. आपकी पद-प्रतिष्ठा में बढोतरी की स्थिति बन सकती है.
कन्या : कन्या राशि के लोगों को इस मकर संक्रांति गैरजरूरी खर्चों से राहत मिलने की उम्मीद है. बचत की दिशा में कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्योंकि इस मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. अपने परिजनों से मधुर संबंध बनाने की कोशिश करें.
तुला : तुला राशि के जातकों को अपने लक्ष्य को हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आपको धीरज खोने की जरूरत नहीं है. आपको अपने खानपान पर समुचित ध्यान देना होगा. आपको पेट से जुड़ी बीमारी परेशान कर सकती है. अहंकार से दूर रहें और किसी से मीठी बोली बोलें.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के लोगों को जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से नुकसान होने की संभावना है. आप दूसरों की सलाह भी तभी लें जब बहुत जरूर हो. आंख बंद कर किसी पर भरोसा करना घातक साबित हो सकता है. धन के मामले में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. अपनी पूंजी का इस्तेमाल सोच समझ कर ही करें.
धनु : धनु राशि के जातकों आलस का त्याग करना होगा. आपको अच्छे मौके हासिल हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए खुद को और सतर्क रखना होगा. नए लोगों से मिलने जुलने का योग है. दान-पुण्य के कार्यों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी.
मकर : मकर राशि के लोगों को उनकी मेहनत का फल हासिल होगा. मन प्रसन्न बना रहेगा. प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस में दिए गए काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. अतिरिक्त जिम्मेदारियों से घबराएं की जरूरत नहीं है.
कुंभ : कुंभ राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर सेहत के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. परिवार पर ध्यान देना होगा. व्यस्तताएं बढ़ सकती हैं. धन की कमी के कारण बड़े काम प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
मीन : मीन राशि के लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है. तनाव या वाद विवाद की स्थिति से बचकर रहें तो बेहतर है. लेनदेन के मामले में भी हिसाब किताब को ठीक रखने की जरूरत. पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. नए काम की योजना बना सकते हैं.