
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत से ही स्वास्थ्य में सुधार होता जाएगा. 22 अगस्त 2022 से 28 अगस्त तक आपको मेहनत तो काफी करनी पड़ेगी, लेकिन इस दौरान आपके रुके हुए काम भी पूरे होते जाएंगे. इसके अलावा इस हफ्ते धन और करियर की स्थिति भी अच्छी बनी रहेगी. हालांकि, जातकों को सलाह दी जाती है कि पारिवारिक मामलों में व्यर्थ के तनाव से बचें. आप सप्ताह के आखिर में किसी धार्मिक या मंगल कार्य में व्यस्त रहेंगे. इस हफ्ते मंगलवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम रहने वाला है.
स्वास्थ्य में होगा सुधार
मेष राशि के जातकों के लिए 22 अगस्त 2022 से 28 अगस्त वाला ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. अगर पिछले कुछ समय से आप किसी रोग से ग्रस्त हैं, तो उससे आपको निजात मिलेगा. कोई पुरानी बीमारी है तो उसमें भी आपको आराम मिल जाएगा. हालांकि, आपको नियमित व्यायाम करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप दुरुस्त रह सकें.
कारोबार में मिलेगी सफलता
मेष राशि के वो छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस सप्ताह करियर और कारोबार के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. हालांकि, ये यात्रा आपके लिए काफी सुखद रहने वाली है.
हालांकि, इस हफ्ते अपने खर्चों पर काबू रखें. इसके लिए आप पहल एक सही बजट प्लान कर सकते हैं और फिर उसी के हिसाब से खर्च करें. मेष राशि के वो जातक जिनका पैसा किस कारणवश अटक गया है वो पैसा आपको वापिस मिल सकता है.
उपाय के रूप में आप हर दिन हनुमान चालीसा और उनकी पूजा कर सकते हैं.