scorecardresearch

Aries Weekly Horoscope 22-28 May 2023: मेष राशिवाले कोई भी फैसला लेने से पहले जरूर लें सलाह, करें ये उपाय

Mesh Saptahik Rashifal: मेष राशिवालों अगर इस सप्ताह आप कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो इसके लिए घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशवरा जरूर लें.

मेष साप्ताहिक राशिफल मेष साप्ताहिक राशिफल
हाइलाइट्स
  • कोई भी फैसला लेने से पहले लें सलाह 

  • अच्छी खासी मेहनत करनी होगी आपको 

मेष राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह आनंद वाला रहने वाला है.  इस दौरान अगर आपका पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा था तो वो ठीक हो जाएगा. आप जीवन के हर पक्ष का आनंद उठाएंगे. इस सप्ताह आप अपनी कुछ आदतों में भी सुधार करेंगे. ये समय इन्वेस्टमेंट में लिए भी बहुत अच्छा है. अगर आप पिछले कुछ समय से निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस समय करने से आपको अच्छा-खासा फायदा हासिल होगा. 

कोई भी फैसला लेने से पहले लें सलाह 

अगर इस सप्ताह आप कोई फैसला लेने जा रहे हैं तो इसके लिए घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह-मशवरा जरूर लें. किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले किसी ऐसे से ही सलाह लें जिस पर आपको पूरा भरोसा है. अगर करियर में कोई दबाव महसूस हो तो भी खुद पर विश्वास रखें. ऐसे समय में आपको दूसरों की सहानुभूति व विश्वास की जरूरत हो. 

अच्छी खासी मेहनत करनी होगी आपको 

इस सप्ताह मेष राशि के जातक अपने पुराने लक्ष्य से ज्यादा अचीव कर लेंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अच्छी-खासी मेहनत करें क्योंकि बगैर मेहनत के आपको अपनी इच्छाओं के अनुसार मिलना मुश्किल है. वहीं, अगर कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इस सप्ताह जमकर पढ़ाई करनी होगी. जरूरी है कि आप जिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जमकर करें. 

उपाय के रूप में आप हर दिन 11 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें.