
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कई असफलताएं मिल सकती हैं. इसके साथ आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. हालांकि, मंगलवार का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. इस दौरान आपको किसी तरह के मांगलिक उत्सव में जाने का मौका मिल सकता है. इतनी ही नहीं बल्कि नौकरी में भी अच्छे योग बन रहे हैं. आपको व्यापार में भी फायदा हो सकता है. कोई काम अगर बहुत समय से रूका हुआ है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है.
लेन-देन से सावधान रहें
व्यवसाय में आपको प्रगति देखने को मिल सकती है, लेकिन लेन-देन करते हुए सावधान रहें. सामने वाले इंसान पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. लेकिन अच्छा इसलिए रहने वाला है कि आप किसी विद्वान व्यक्ति से मिल सकते हैं. बाद में चलकर आपको उसका काफी मदद मिल सकती है. बस ध्यान रखें कि फिजूलखर्ची न करें. किसी को उधार देने से भी इस सप्ताह बचें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए बाद में परेशानी खड़ा कर सकता है.
सेहत का रखें ध्यान
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी मांगलिक या धार्मिक कार्य में जाना पड़ सकता है. वहीं अगर आपकी संतान को पहले से कोई परेशानी है या कोई लंबी चल रही बीमारी है तो उससे आपको निजात मिल सकता है. इससे आपके मन को सुकून मिलेगा. वहीं प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. लव लाइफ भी आपकी अच्छी रहने वाली है. बस अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें.