
मेष राशि के जातकों के लिए 9 जनवरी से 15 जनवरी तक का सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह कोशिश करें कि किस्मत के ऊपर भरोसा करने के बजाय अपने कर्म पर ध्यान दें. कर्म करते रहे फल के पीछे न भागें. इसके अलावा, कोई भी फैसला किसी के आवेश में आकर न लें. अपनी सूझबूझ से ही फैसला लें. इतना ही नहीं किसी भी फैसले को केवल अपनी भावनाओं में बहकर लेने से बचें, इससे आपको नुकसान हो सकता है. या फिर आप अपने इस फैसले पर बाद में पछता सकते हैं.
खुद पर विश्वास रखें
जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में काफी काम करने के मौके मिलेंगे. लीक से हटकर आपको काम करने का मौका मिलने वाला है. जिसकी तारीफ भी आपको बाद में मिलेगी. इस दौरान उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. अगर आप लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस हफ्ते कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं. इस दौरान ध्यान रखें कि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें. खुद पर भरोसा रखें. यही आपको कामयाबी की सीढ़ियां चढ़वाएगा.
कारोबार में मिलेगी मनचाही सफलता
मेष राशि के जातकों को कारोबार में मनचाही सफलता मिल सकती है. इसके अलावा आपको नौकरी के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा की जा सकती है. लेकिन इस हफ्ते ध्यान रखें कि कहीं भी निवेश करने से बचें. अगर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं तो इस सप्ताह के आखिर में आपको उससे निजात मिल सकता है. लेकिन इस दौरान अपने खान-पान का ध्यान रखें, कुछ भी ऐसा ना खाएं जो बाहर का हो.
उपाय के रूप में आप हनुमानजी को केले का भोग लगा सकते हैं.