scorecardresearch

Gemini Monthly Horoscope May 2023: जानें मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा मई का महीना

मिथुन राशि एक दोहरे चिन्ह वाली राशि है, इस राशि का गुरु बुध होता है. इस राशि में पैदा होने वाले लोग आम तौर पर ज्यादा समझदार और तेज़ दिमाग के होते है. इन लोगों का रुझान संगीत के साथ-साथ और रचनात्मक चीज़ों में भी होता है.

मिथुन मासिक राशिफल मिथुन मासिक राशिफल
हाइलाइट्स
  • नई नौकरी मिलने की संभावना है

  • सेहत का खास ख्याल रखना होगा

मिथुन राशि के लोगों के लिए ये महीना काफी अच्छा जाने वाला है, इसका कारण होगा राहु और बृहस्पति ग्यारहवें घर में हैं और शुक्र और बुध भी काफी अच्छी स्थिति में हैं.वहीं शनि नौंवे घर में होगा, आमतौर पर फायदा पहुंचाना वाला ग्रह बृहस्पति ग्यारवहें घर में है, जिसके असर से मिथुन राशि के जातकों को पैसे कमाने के बहुत से असवर प्राप्त होंगे, इसी के साथ ही ग्यारहवें घर में राहु के होने से मिथुन राशि वालों को पैसे कमाने के कई अलग अवसर प्राप्त होंगे.

पैसों से जुड़ी दिक्कतें होंगी

इस योग के साथ ही जातकों को कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि मंगल छठे घर के स्वामी रुप में दूसरे घर में होगा. इसी के प्रभाव से पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आ सकती है. चूंकी मंगल छठे घर के स्वामी के रुप में दूसरे घर में मौजूद है इसी के असर से रिश्तों में भी कुछ परेशानियां आने के संकेत हैं.

नई नौकरी मिलने की संभावना है

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए इस महीने करियर का ग्रह कहे जाने वाला शनि नौंवे घर में होगा और इसके प्रभाव से आपको इस महीने कुछ बेहतर रिजल्ट मिलने की संभावना है. बृहस्पति, जो की काफी महत्वपूर्ण ग्रह है, वो ग्यारहवें घर में होगा और इसके प्रभाव से आपको नई नौकरी मिलने की संभावनाएं बनेंगी, इसके अलावा आपकी नौकरी में आपको प्रमोट भी किया जा सकता है.

विदेश यात्रा के योग

आपके चंद्र राशि के अनुसार सूर्य, बुध, राहु और बृहस्पति के ग्यारहवें घर में होने के कारण मिथुन राशि के जातकों को करियर में काफी फायदे होनी की संभावना है. इस राशि के जातकों को अपनी नौकरी के माध्यम से विदेश यात्रा का भी मौके मिल सकता है और जातकों को अपनी काबिलियत दर्शाने का भरपूर अवसर भी मिलेगा.

खर्चे करने पड़ सकते हैं
 
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए इस महीने बड़े खर्चों के रुप में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. मून साइन के मुताबिक मंगल दूसरे घर में है जिसके प्रभाव से आपको अपने पुराने वादों के कारण कई खर्चे करने पड़ सकते हैं. पांचवे घर में केतु के होने से इस राशि के जातक अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए धन खर्च करने के लिए सक्षम बनाता है.

नए बिजनेस के अवसर मिलेंगे
 
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये महीना बेहतर रहेगा, इस राशि के जातकों के लिए काफी मुनाफा कमाने की गुंजाइश होगी और ये सब बृहस्पति और राहु के ग्यारहवें घर में होने के कारण होगा, साथ ही इसी प्रभाव के कारण इस राशि के जातकों के लिए नए अवसर बी खुलते चलेंगे, आपको नए बिजनेस के लिए काफी सारे अवसर मिलेंगे.

सेहत का खास ख्याल रखना होगा

मिथुन राशि के जातकों अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा, क्योंकि मंगल छठें घर से स्वामी के रुप में पहले घर में होगा और ये स्थिति जातकों के लिए अनुकूल नहीं होगी. मंगल एक हानिकारक ग्रह है और आपके मून साइन के मुताबिक मंगल छठे और ग्यारहवें घर के स्वामी के रुप में दूसरे घर में होगा वहीं केतु पांचवें घर में होगा. इन ग्रहों की स्थिति के कारण जातकों को अधिक तनाव का सामना करना पड़ड सकता है और उन्हें कंधों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है.
 
प्रेम संबंधों में सब बेहतर होगा

ग्यारहवें घर में बृहस्पति और राहु होने के प्रभाव से मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम संबंध में अच्छे संकेत मिल सकते हैं और इसी प्रभाव से मिथुन राशि वाले जातकों के लिए प्रेम संबंधों में सब बेहतर होगा. शादी के लिहाज से समझें तो मिथुन राशि वाले जातकों को बृहस्पति और राहु के ग्यारहवें घर में होने से काफी फायदा होगा, जिन जातकों की शादी नहीं हुई हैं, उनकी शादी का संयोग बन रहा है.