धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिला-जुला रिजल्ट लेकर आएगा. इस महीने निजी जीवन और करियर को लेकर उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. इस महीने जातक करियर को लेकर ज्यादा एक्टिव रहेंगे. जातक को इस हीने अच्छी खबर मिल सकती है. इसके साथ ही आत्म संतुष्टि मिलेगी. करियर में प्रगति मिल सकती है और जातक विदेश यात्रा भी कर सकते हैं.
करियर में अच्छे नतीजे-
धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. हालांकि इस महीने जातक को कुछ अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. जातक को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है. करियर में अच्छी प्रगति होगी. जातक हाई टारगेट को प्राप्त कर सकते हैं. अगर जातक कारोबार करते हैं तो अच्छा मुनाफा मिल सकता है. नया कारोबार शुरू करने के मौके मिलेंगे.
हो सकती है आर्थिक परेशानी-
धनु राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना आार्थिक परेशानी लेकर आ सकता है. जातक का खर्च बढ़ सकता है. पैसे बचाने की गुंजाइश काफी कम है. जातक के पास जो पैसे हैं, उससे बड़े फैसले लेने में फंस सकते हैं. जिसकी वजह से जातक को नुकसान भी हो सकता है. खर्चों की वजह से जातक उधार लेने की स्थित में आ सकते हैं. अगर जातक कारोबार करते हैं तो उनको कम लाभ हो सकता है. कभी-कभी प्रतिस्पर्धा में नुकसान भी हो सकता है.
सेहत को लेकर रहें सतर्क-
धनु राशि के जातकों को इस महीने सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. गलें में संक्रमण हो सकता है और आंखों से संबंधित दिक्कत हो सकती है. जातक मोटापे से भी ग्रस्त हो सकते हैं. हालांकि सेहत को लेकर कोई बड़ी दिक्कत नहीं होगी. लेकिन छोटी-छोटी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. इससे आत्मविश्वास में कमी आ सकती है.
कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन-
जातकों के लिए प्रेम और वैवाहिक जीवन में बहुत अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे. प्रेमी और प्रेमिका के बीच आकर्षण की कमी हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहेगा. इस महीने विवाद हो सकता है. अगर जातक शादी करने की सोच रहे हैं तो इस महीने इसमें सफलता नहीं मिलेगी.
फैमिली में कलह-
धनु राशि के जातकों की फैमिली में कलह हो सकता है. फैमिली के सदस्यों के बीच विवाद हो सकता है. इसकी वजह से परिवार की सुख-शांति भंग हो सकती है. हालांकि महीने के आखिरी दिनों में सारी दिक्कतें दूर हो सकती है और फैमिली में खुशियां आ सकती हैं.
दिसंबर महीने का उपाय-
दिसंबर महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को गुरुवार को गरीब व्यक्तियों को भोजन कराना होगा. कपड़े दान करने होंगे. रोजाना 108 बार ओम गुरवे नम: का जाप करना चाहिए. इसके साथ ही गुरुवार को बुजुर्ग और लाचार व्यक्तियों को भोजन कराना चाहिए.
ये भी पढ़ें: