धनु राशि के जातक नवंबर में करियर में प्रगति कर सकते हैं. जातक के लिए किसी नए प्रोजेक्ट के लिए विदेश यात्रा का योग बन रहा है. इस महीने जातक कई नई चीजें सीख सकते हैं. जातक को इस महीने पुरस्कार भी मिल सकता है. इस महीने जातक के खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. बचत की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. जातक के गले में संक्रमण होने की आशंका है. चलिए बताते हैं धनु राशि के जातक के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा.
इस महीने बढ़ेगा खर्च-
धनु राशि के जातकों के लिए पैसे का प्रवाह स्थिर नहीं रहने वाला है. इस महीने खर्च बढ़ सकता है. बचत की गुंजाइश कम है. जातकों को खर्च के लिए उधार तक लेना पड़ सकता है. हालांकि ये स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन जरूरत को पूरा करने के लिए उधार लेना जरूरी हो जाएगा. जिसकी वजह से जातकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
नासाज रहेगी तबीयत-
इस महीने धनु राशि के जातकों की सेहत ठीक नहीं रहेगी. गले में संक्रमण और मोटापे जैसी समस्या आ सकती है. मोटापे की वजह से जातक का वजन बढ़ सकता है, जो एक बड़ी दिक्कत हो सकती है. जातकों को खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और योग करने की जरूरत है. हालांकि इस महीने जातक की सेहत में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन-
जातकों को वैवाहिक जीवन में कुछ अधिक फलदायी नतीजे नहीं मिलेंगे. जातक अपनी पत्नी या पत्नी के साथ प्रेम बनाए रखने में नाकाम होंगे. पार्टनर के साथ समझ की कमी होगी. अगर इस महीने कोई जातक शादी करने की सोच रहा है तो इससे बचने की सलाह दी जाती है. क्योंकि शादी के लिए ये समय उचित नहीं है.
परिवार से हो सकती है अनबन-
इस महीने धनु राशि के जातकों के फैमिली से संबंध ठीक नहीं रहेंगे. परिवार के सदस्यों से अनबन रह सकती है. इस महीने फैमिली में खुशियां कम हो सकती हैं. जातक के फैमिली के सदस्यों में नैतिक मूल्यों की कमी हो सकती है. परिवार के सदस्यों से वाद-विवाद हो सकता है. इसलिए जातकों को सोच-समझ कर चलना होगा.
नवंबर महीने का उपाय-
नवंबर महीने में धनु राशि के जातकों को शुभ लाभ के लिए कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपका भविष्य और भी उज्ज्वल होगा. जातकों को गुरुवार को गरीब लोगों को भोजन कराना होगा. इसके साथ ही रोजाना 108 बार 'ॐ गुरवे नमः' का जाप करना होगा.
ये भी पढ़ें: