
नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है. ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानने के इच्छुक होंगे कि आने वाला सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है. क्या आने वाले सप्ताह में भाग्योदय होने वाला है. आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. सेहत के लिहाज से किन बातों का ख्याल रखना है. जानेंगे सब लेकिन पहले बात सिंह राशि वालों के व्यक्तित्व की. सिंह राशि के जातक सिंह की भांति निडर और साहसी होते हैं. खुद पर विश्वास करके बड़े से बड़ा काम आसानी से पूरा करते हैं. ऐसे में आने वाला सप्ताह उनके लिए परीक्षा का समय होगा. यानी आने वाले सप्ताह में सिंह राशि वालों को खुद पर विश्वास को कम नहीं होने देना है, अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है.
सेहत में होगा सुधार
अगर लंबे समय से किसी शारीरिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो सप्ताह की शुरुआत में स्थिति में सुधार होगा. खुद पर विश्वास कायम रखने से बल मिलेगा और इसका सीधा फायदा स्वास्थ्य सुधार में देखने को मिलेगा. लंबे समय से जो बीमारी चली आ रही है उससे इस सप्ताह निजात मिलने की संभावना है. हालांकि सप्ताह के अंत में सेहत का ध्यान रखना होगा और चोट चपेट तथा सर्दी जुकाम से बचाव करना होगा.
आर्थिक मामलों में बरतनी होगी सावधानियां
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह आर्थिक मामलों में सावधानियां बरतनी होगी. ऑफिस हो कारोबार किसी भी तरह की लापरवाही आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. रुके हुए तमाम काम चाहें वो कारोबार से जुड़े हों या निजी जिंदगी से जुड़े काम इस सप्ताह पुरे होते हुए दिखाई दे रहे हैं. धन के मामलों में अगर सावधानी बरतेंगे तो फायदा होगा. अगर जातक सरकारी नौकरी से जुड़े हैं तो उन्हें इस सप्ताह वेतन वृद्धि और पदोन्नति की संभावना है.
परिवार और प्रेम में आएगी मधुरता
पारिवारिक जीवन में अगर किसी तरह का कलह है तो इस सप्ताह वह दूर हो जाएगा. इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होने के योग बन रहे हैं. माता पिता का सहयोग प्राप्त होगा. और वो आपके काम से खुश होंगे. प्रेम सम्बन्ध भी इस सप्ताह मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं. अगर किसी तरह की कोई कड़वाहट है तो वो दूर हो जाएगी और मधुरता आएगी. अगर कोई निर्णय लेने में कंफ्यूजन हो रही हो तो बड़े भाई-बहन या अपने शिक्षकों से मदद ले सकते हैं.
इस दिन करें शुभ काम
सिंह राशि के जातक अगर कोई शुभ काम करना चाहते हैं तो शुक्रवार का दिन उनके लिए फलदायी रहेगा। इस दिन किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है.